VIDEO: छात्र ने शिक्षक को मारा थप्पड़!, हाथापाई का वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: January 16, 2025 12:02 IST2025-01-16T12:02:44+5:302025-01-16T12:02:44+5:30
Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान के जोधपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में एक छात्र और शिक्षक के बीच हाथापाई हो रही है।

VIDEO: छात्र ने शिक्षक को मारा थप्पड़!, हाथापाई का वीडियो वायरल
HighlightsVIDEO: छात्र ने शिक्षक को मारा थप्पड़!, हाथापाई का वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान के जोधपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में एक छात्र और शिक्षक के बीच हाथापाई हो रही है। वीडियो में शिक्षक कहता नजर आ रहा है की छात्र ने मुझे मारा है। वहीं छात्र कहता है की 'इसने मुझ पर हाथ उठाया', वीडियो के कैप्शन में लिखा है। परीक्षा के दौरान छात्र और परीक्षक, परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ा गया छात्र, जोधपुर आरजे।
Kalesh b/w Student and Examiner during exam, Student got caught cheating during Exam, Jodhpur RJ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 15, 2025
pic.twitter.com/QklA5IHdYR