'20 रुपए में 6 पानीपुरी...यहां आधार कार्ड दिखाने पर मिलते हैं गोलगप्पे', इंटरनेट पर वायरल हुआ स्ट्रीट फूड वेंडर, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: May 28, 2023 16:14 IST2023-05-28T14:12:42+5:302023-05-28T16:14:29+5:30

ऐसे में इस अनोखे पानीपुरी वाले का वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे है। कुछ यूजर्स वीडियो को देख भड़क गए हैं तो कुछ यूजर्स इस पर खूब मजे भी ले रहे है।

street food vendor viral on internet with panipuri to served with aadhaar card only video | '20 रुपए में 6 पानीपुरी...यहां आधार कार्ड दिखाने पर मिलते हैं गोलगप्पे', इंटरनेट पर वायरल हुआ स्ट्रीट फूड वेंडर, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Facebook @Food Unlock

Highlightsसोशल मीडिया पर एक पानीपुरी वाले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उसे 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को ही पानीपुरी खिलाने का दावा करते हुए देखा जा रहा है।यही नहीं वह केवल पुरुषों को ही पानीपुरी खिलाता है, यह भी दावा किया जा रहा है।

Viral Video:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक गोलगप्पे की दुकान को दिखाया जा रहा है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि ये आधार कार्ड देखकर गोलगप्पे देता है। यही नहीं गोलगप्पे बेचने वाले शख्स का दावा है कि उसके गोलगप्पे हर तरह के चाहे वे शुगर हो या फिर अटैक में बहुत ही काम आता है। 

इस गोलगप्पे वाले की और खास बात है कि ये केवल पुरुषों को ही पानीपुरी बेचता है और वे भी 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को ही यह गोलगप्पे खिलाता है। वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है। यही नहीं कुछ लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे है और वे इसे आगे अपने दोस्त और रिश्तेदारों में शेयर भी कर रहे है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक फूड ब्लॉगर एक पानीपुरी वाले का वीडियो बना रहा है जो यह दावा करता है कि वह 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को ही केवल गोलगप्पे खिलाता है। वीडियो में पानीपुरी वाले काफी हसमुख किस्म का इंसान दिख रहा है और वह ब्लॉगर के सवालों को काफी क्रिएटिव तरीके से जवाब दे रहा है। 

यहां देखें वीडियो

क्लिप में आगे यह भी देखा गया है कि इस गोलगप्पे वाले के कुछ ग्राहक इसकी पानीपुरी की खूब तारीफ कर रहे है और कह रहे है कि इसे खाने से पेट साफ हो जाता है। बता दें कि इस गोलगप्पे वाले के ग्राहक न केवल युवा बल्कि बुजुर्ग भी है जो इसे हाजमें और पेट को साफ रखने के लिए खाते है।  

क्या है पूरा मामला

इस वीडियो को 'बाई फूड अनलॉक ऑफिशियल' द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस पोस्ट के कैप्शन में 'यहां आधार कार्ड देख के मिलते हैं गोलगप्पे'लिखा हुआ है। इस गोलगप्पे वाला 20 रुपए में छह पानीपुरी देता है और ये केवल पुरुषों को ही गोलगप्पा खिलाता है। यही नहीं वीडियो में इसे यह भी कहते हुए सुना गया है कि वह केवल 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को ही पानीपुरी खिलाता है। 

ऐसे में वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ यूजर्स इस गोलगप्पे वाले पर भड़के दिखाई दे रहे है तो कुछ इसके खूब मजे ले रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है। 
 

Web Title: street food vendor viral on internet with panipuri to served with aadhaar card only video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे