पेड़ों को बनाई गणेश जी की प्रतिमा, लोगों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

By वैशाली कुमारी | Published: September 11, 2021 10:08 AM2021-09-11T10:08:34+5:302021-09-11T10:12:19+5:30

भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक पार्क में बकुल फाउंडेशन पेड़ को गणपति का रूप देकर उसकी पूजा कर रहा है।

Statue of Ganesh ji made of trees, message of environmental protection given to the people | पेड़ों को बनाई गणेश जी की प्रतिमा, लोगों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पेड़ों को बनाई गणेश जी की प्रतिमा, लोगों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Highlights रिपोर्ट के अनुसार बकुल फाउंडेशन साल 2018 से इसी अंदाज में गणेश चतुर्थी मनाता रहा हैबीते साल महामारी की वजह से यह समूह वृक्ष रुपी गणपति की पूजा नहीं कर पाया था

गणेश चतुर्थी का आगमन होते ही चारो ओर गणपति बप्पा मोरया का जय कारा सुनाई देने लगता है। इसी बीच गणेश चतुर्थी को लेकर ओडिशा से एक खबर सामने आयी है जहाँ पेड़ को गणपति की तरह तैयार किया गया है और लोग उनकी पूजा कर रहे हैं।

दरअसल भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक पार्क में बकुल फाउंडेशन पेड़ को गणपति का रूप देकर उसकी पूजा कर रहा है। ए एन आई की एक रिपोर्ट के अनुसार बकुल फाउंडेशन साल 2018 से इसी अंदाज में गणेश चतुर्थी मनाता रहा है। बीते साल  महामारी की वजह से यह समूह वृक्ष रुपी गणपति की पूजा नहीं कर पाया था। 
फाउंडेशन के एक वॉलिंटियर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे इस शानदार सेलिब्रेशन को लेकर सभी उत्साहित हैं। हमने पेड़ को इस तरह से गणपति के रूप में सजाया है कि उस पर बरसात की कोई भी असर नहीं पड़ेगा। 

इस फाउंडेशन ने एक पेड़ का चयन किया है जिसमें उन्होंने चित्रकारी और कटिंग के माध्यम से सूँड और हाथ बनाए हैं। कानों के लिए उन्होंने सूप का इस्तेमाल किया है। वस्त्र मे धोती और गमछा पहनाया गया है। दूर से देखने पर यह हू बहु गणेश जी की प्रतिमा की तरह लगता है। 

आपको बता दें कि यह फाउंडेशन फ्रेंडशिप डे और रक्षाबंधन जैसे त्यौहार भी इसी अंदाज में सेलिब्रेट करता है। रक्षाबंधन के मौके पर इस संगठन के लोग वृक्ष को राखी बांधते हैं। इतना ही नहीं भुवनेश्वर डेवलपमेंट अथॉरिटी  BDA की मदद से बकुल फाउंडेशन ने बीजू पटनायक पार्क में एक वृक्ष लाइब्रेरी का भी निर्माण किया है जिसके जरिए आप पार्क की शांति में आराम से किताबों को पढ़ने का आनंद ले सकते हैं।

Web Title: Statue of Ganesh ji made of trees, message of environmental protection given to the people

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे