चीन में फिर से शुरू हुई चमगादड़, कुत्ते, पैंगोलिन की बिक्री तो सोशल मीडिया पर भड़के लोग, यूजर बोले- सारे देश इनका वीजा क्यों नहीं बैन कर देते?

By पल्लवी कुमारी | Published: April 2, 2020 10:12 AM2020-04-02T10:12:37+5:302020-04-02T10:12:37+5:30

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीन के हुबेई प्रांत के रहने वाला एक 55 वर्षीय व्यक्ति वेट मार्केट (wet markets ) की वजह से पहली बार इस वायरस की चपेट में आया था।

Social media Angry Reaction on China Reopens Markets Selling Bats, Pangolins After COVID-19 Effect | चीन में फिर से शुरू हुई चमगादड़, कुत्ते, पैंगोलिन की बिक्री तो सोशल मीडिया पर भड़के लोग, यूजर बोले- सारे देश इनका वीजा क्यों नहीं बैन कर देते?

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsचीन के वुहान में हुआन सीफूड मार्केट को कोरोनो वायरस का केंद्र माना जाता है। बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने भी चीन में वेट मार्केट खोले जाने के बाद इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरसचीन के वुहान शहर से दुनिया भर के देशों में फैल गया है। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से दुनिया की आधी आबादी घर में बंद और 48 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चीन में अब जिंदगी पटरी पर लौटते दिख रही है। चीन में दोबारा से वेट मार्केट (wet markets ) खोल दिए गए हैं। वह भी पहले की तरह। वेट मार्केट (wet markets ) में चमगादड़, पैंगोलिन और कुत्ते बेचे जाते हैं। इसके अलावा सी-फूड भी बेचे जाते हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया चीन की इस बात के लिए काफी आलोचना की जा रही है। खुद वैज्ञानिकों ने भी माना है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चमगादड़ों की वजह से हुई है। ऐसे में चीन का दोबार मगादड़, पैंगोलिन और कुत्ते बेचने वाले बाजार खोलने पर लोग काफी गुस्सा हो गए हैं। 

ट्विटर पर कई यूजर ने लिखा है कि चीन ने यह एक शर्मनाक हरकत की है। तो कई यूजर का कहना है कि ग्लोबल लेबल पर चीन के खिलाफ एक्शन की जरूरत है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि चीन के नागरिकों का वीजा पूरे विश्व को रद्द कर देना चाहिए। ट्विटर पर कई लोग यह भी लिख रहे हैं कि चीन ने कोरोना वायरस जैसे  महामारी से भी कोई सबक नहीं लिया। 

बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने भी चीन की इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है-  "हम नहीं सुधरेंगे।''

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

एनडीटीवी के मुताबिक वाशिंगटन एग्जामिनर ने "ए मेल ऑन संडे" के एक संवाददाता के हवाले से कहा, "बाजार ठीक उसी तरह से चल रहा है, जैसे कि कोरोनो वायरस के प्रकोप से पहले चल रहे थे। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीन के हुबेई प्रांत के रहने वाला एक 55 वर्षीय व्यक्ति ऐसे ही मार्केट की वजह से पहली बार इस वायरस की चपेट में आया था। चीन के वुहान में हुआन सीफूड मार्केट को कोरोनो वायरस का केंद्र माना जाता है। 

Web Title: Social media Angry Reaction on China Reopens Markets Selling Bats, Pangolins After COVID-19 Effect

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे