स्मृति ईरानी ने सिखाया घर पर कैसे बनाएं मास्क, वायरल तस्वीर पर यूजर बोले- 'कपड़ा मंत्रालय के बने मास्क कम से कम अमेठी में घर घर पहुंच जाए'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 10, 2020 10:43 AM2020-04-10T10:43:52+5:302020-04-10T10:43:52+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर के बने फेस मास्क बनाने और पहनने के लिया कहा है।

smriti iranis face mask tutorial during coronavirus lockdown see Twitter Reaction | स्मृति ईरानी ने सिखाया घर पर कैसे बनाएं मास्क, वायरल तस्वीर पर यूजर बोले- 'कपड़ा मंत्रालय के बने मास्क कम से कम अमेठी में घर घर पहुंच जाए'

तस्वीर स्त्रोत- Smriti Irani ट्विटर हैंडल

Highlightsस्मृति ईरानी के इस फोटो के शेयर करने के बाद से उनकी काफी तारीफ हो रही है। ट्विटर यूजर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 6,412 हो गए हैं। 199 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 503 लोग ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन में बिना मास्क लगाए बाहर निकलने पर पाबंदी है। बिना मास्क के बाहर निकलने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने घर आसान तरीकों से मास्क बनाने के बारे में बताया है। घर पर मास्क कैसे बनाए, इसके लिए ईरानी ने ट्विटर पर  Tutorial शेयर किया है। 

स्मृति ईरानी ने मास्क बनाते हुए अपनी चार तस्वीरों का कोलाज ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें आप उन्हें पहले तस्सवीर में कपड़े को काटते हुए देख सकती हैं। दूसरी और तीसरी तस्वीर में कपड़े की सिलाई करते दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क।' इसके साथ ही उन्होंने घर पर बने मास्क के इस्तेमाल का तरीका एक लिंक के जरिए बताया है।

स्मृति ईरानी द्वारा शेयर की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। ट्विटर पर एक वैरीफाइड यूजर दीपक सिंह (स्थानीय नेता) ने लिखा है, ''स्मृति ईरानी जी आप देश की कपड़ा मंत्री हैं। चुनाव में आपके गमछे बहुत अच्छे थे घर-घर पहुंच गए थे। अनुरोध है कपड़ा मंत्रालय के बने मास्क भी कम से कम अमेठी में घर घर पहुंच जाएं। बाकी आपका सुई धागा से निर्मित कार्य प्रेरणादायक और अच्छा है, कुछ लोग कर रहे हैं अब हम भी शुरू करवाएंगे।''

वहीं बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा, सराहनीय पहल ईरानी जी। आपका यह प्रयास सभी को कोरोना से बचाव के लिए घर पर ही दोबारा उपयोग होने वाले मास्क बनाने के लिए प्रेरित करेगा।  

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

Web Title: smriti iranis face mask tutorial during coronavirus lockdown see Twitter Reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे