'मुझे गालियों की आदत हो गई है', जानें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रात को ट्वीट कर क्यों कही ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: December 3, 2019 03:39 PM2019-12-03T15:39:48+5:302019-12-03T15:39:48+5:30

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हमेशा किसी भी यूजर के ट्वीट का रिप्लाई भी करती हैं और प्रतिक्रिया भी देती हैं।

smriti irani tweet I have become used to the abuse goes viral over hyderabad gang rape | 'मुझे गालियों की आदत हो गई है', जानें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रात को ट्वीट कर क्यों कही ये बात

'मुझे गालियों की आदत हो गई है', जानें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रात को ट्वीट कर क्यों कही ये बात

Highlightsकेंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, देशभर की महिलाओं को इस तरह के शब्दों का सामना रोज करना पड़ता है।26 वर्षीय महिला डॉक्टर का शव पुलिस को गुरुवार (28 नवंबर) सुबह हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे के पास बरामद हुआ था।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का एक ट्वीट चर्चा में आ गया है। उन्होंने दो दिसंबर की रात ट्वीट कर कहा कि उन्हे ऐसी गालियों की आदत हो गई है। असल में पूरा मामला हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और हत्या से जुड़ा हुआ है। दो दिसंबर की सुबह स्मृति ईरानी ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद स्मति ईरानी को एक यूजर ने कमेंट में अपशब्दों का इस्तेमला किया। कमेंट इतना अशोभनीय था कि उसे ट्विटर द्वारा हटा दिया गया है। लेकिन उससे पहले ईरानी ने उस कमेंट को रिट्वीट करते हुए जवाब दिया। जो चर्चा का विषय बन गया है। 

 केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, देशभर की महिलाओं को इस तरह के शब्दों का सामना रोज करना पड़ता है। मुझे तो अब गालियों की आदत हो गई है। सवाल ये है कि इस समस्या से ऑनलाइन कैसे निपटा जाए। 

स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर कई लोगों की प्रतिक्रिया देकर कमेंट करने वाले शख्स की आलोचना भी की है। एक महिला ने लिखा, एक गुंडा खुलेआम केंद्रीय मंत्री को अभद्र टिप्पणी कर रहा है और आप लोग अभी तक सो रहे हैं। 

विनोद कापरी ने लिखा, ये बेहद आपत्तिजनक है और ऐसा व्यवहार किसी भी सभ्य समाज में एकदम अस्वीकार्य है। 

हैदराबाद महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या का मामला 

26 वर्षीय महिला डॉक्टर का शव पुलिस को गुरुवार (28 नवंबर) सुबह हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे के पास बरामद हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने हैदराबाद में 26 वर्षीय महिला डॉक्टर हत्या मामले में जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक एनसीडब्ल्यू ‘‘कोई कसर नहीं छोड़ेगा।’’ 

मीडिया में आई खबरों के अनुसार सरकारी अस्पताल में सहायक पशुचिकित्सक जब हैदराबाद में अपने घर जा रही थीं तभी अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात को उसे कथित रूप से अगवा कर लिया और जिंदा जला दिया। साइबराबाद पुलिस ने बताया कि जब हॉस्पिटल से महिला डॉक्टर बुधवार (27 नवंबर) रात के आठ बजे के बाद घर लौट रहीं थी तो उन्होंने पाया कि उनकी स्कूटी पंक्चर हो गई है। जिसके बाद वह टोल प्लाजा के पास अपने स्कूटी को सही करवाने के लिए इंतजार कर रही थी। लेकिन इसी बीच आरोपियों ने उनको अगवा किया और रेप के बाद शव को जला दिया। 

Web Title: smriti irani tweet I have become used to the abuse goes viral over hyderabad gang rape

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे