VIDEO: तौबा-तौबा... शहनाज गिल का वीडियो वायरल, जमकर नाची एक्ट्रेस
By संदीप दाहिमा | Updated: August 28, 2024 19:10 IST2024-08-28T19:10:13+5:302024-08-28T19:10:13+5:30
Shehnaaz Gill Dance Viral: पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं, हाल ही में एक्ट्रेस दही हांडी उत्सव में शामिल हुई थीं जहाँ उन्होंने अपने डांस से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। शहनाज गिल अपनी क्यूटनेस और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं, ऐसे में एक्ट्रेस ने दही हांडी उत्सव में पंजाबी गाने पर जमकर डांस किया।

VIDEO: तौबा-तौबा... शहनाज गिल का वीडियो वायरल, जमकर नाची एक्ट्रेस
Shehnaaz Gill Dance Viral: पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं, हाल ही में एक्ट्रेस दही हांडी उत्सव में शामिल हुई थीं जहाँ उन्होंने अपने डांस से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। शहनाज गिल अपनी क्यूटनेस और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं, ऐसे में एक्ट्रेस ने दही हांडी उत्सव में पंजाबी गाने पर जमकर डांस किया।
Her Dance On Punjabi Song 😍❤️💃@ishehnaaz_gill#SHEHNAAZGILL#ShehnaazGallery#Shehnaazianspic.twitter.com/XuYgJgsgJG
— Meenu Shehnaazian😘❤️ (@Meenu51083) August 28, 2024
तौबा-तौबा गाने पर एक्ट्रेस शहनाज गिल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जन्माष्टमी के दौरान शहनाज गिल रेड सूट में उत्सव में पहुंची थी। तौबा तौबा पर एक्ट्रेस के ठुमके उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं, वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और यूजर्स इसपर जमकर लाइक्स और कमेंट की बारिश कर रहे हैं, बॉलीवुड में शहनाज ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू किया था।
Her Dance 😍❤️💃💃@ishehnaaz_gill#SHEHNAAZGILL#ShehnaazGallery#Shehnaazianspic.twitter.com/zVhNOfCqge
— Meenu Shehnaazian😘❤️ (@Meenu51083) August 27, 2024