शेहला राशिद ने BJP को गलत साबित करने के लिए शेयर की अपनी तस्वीर, यूजर बोले- 'भक्त भी पिघल जाएंगे, बॉय कट लुक देखकर'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2020 04:57 PM2020-01-11T16:57:50+5:302020-01-11T16:57:50+5:30

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर पिछले महीने से जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रह चुकीं शेहला राशिद सोशल मीडिया के जरिए विरोध कर रही हैं।

Shehla Rashid share picture to troll BJP IT cell twitter reaction Bhakt bhi pighal jayenge | शेहला राशिद ने BJP को गलत साबित करने के लिए शेयर की अपनी तस्वीर, यूजर बोले- 'भक्त भी पिघल जाएंगे, बॉय कट लुक देखकर'

तस्वीर स्त्रोत- शेहला राशिद ट्विटर हैंडल

Highlightsकेन्द्र सरकार ने शुक्रवार( 10 जनवरी) को घोषणा की कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) 10 जनवरी से प्रभावी होगा। शेहला राशिद ने यह तस्वीर बीजेपी को गलत साबित करने के लिए शेयर की है।

जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रह चुकीं शेहला राशिद की एक तस्वीर ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शेहला राशिद का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। शेहला राशिद ने यह तस्वीर बीजेपी को गलत साबित करने के लिए शेयर की है। शेहला राशिद इस तस्वीर में बॉय कट लुक में दिख रही हैं। शेहला राशिद ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''बीजेपी आईटी मेरी 2017 और 2018 की पुरानी तस्वीरें शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मैं हॉलीडे पर हूं और न्यूयॉर्क और श्रीनगर में घूम रही हूं। ये साबित करना चाहते हैं कि मैं यूरोप में घूम रही हूं। इनको मैं ये बताना चाहती हूं कि ये मेरी पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल ना करें लीजिए मेरी नई तस्वीर आपकी इसमें मदद करेगी।''

शेहला राशिद ने जैसे ही अपनी तस्वीर शेयर की, लोग इसपर प्रतिक्रिया देने लगे। लोगों ने शेहला राशिद को अब तक मुस्लिम महिलाओं के पोशाक में देखा था। लेकिन इस तस्वीर में शेहला राशिद बिल्कुल ही अलग रूप में दिख रही हैं। उनका हेयल स्टाइल बॉय कट है और वह काफी खूबसूरत भी लग रही हैं। 

कई यूजर्स ने इसपर कमेंट किया है कि आज तो आपकी तस्वीर को देखकर भक्त भी पिघल जाएंगे। वहीं कई यूजर्स ने लिखा है कि आप ट्वीट में बॉयोकट करते-करते बॉय कट करा लिया। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 


देखिए छोटे बाल पर शेहला ने ट्वीट कर क्या जवाब दिया है? 

शेहला राशिद ने  ''Sorry Modi ji'' बोलकर पीएम पर किया तंज 

शेहला राशिद ने 9 जनवरी को एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''Sorry Modi ji''. शेहला राशिद का यह ट्वीट वायरल हो गया है। शेहला राशिद ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें लिखा है- ''मेरे कागजात गुजरात 2002 में जल गया। सॉरी।''

शेहला राशिद के इस ट्वीट से साफ है कि उन्होंने इसके जरिए नागरिकता संशोधन कानून (CAA), एनआरसी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। 2002 में हुए गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे हुए थे। . तीन दिन तक चली हिंसा में 790 मुस्लिम और 254 हिंदू मारे गए थे। 223 लोग लापता हो गए थे। अहमदाबाद के नरौदा पाटिया क्षेत्र में हिंसा सबसे ज्यादा हुई थी।

Web Title: Shehla Rashid share picture to troll BJP IT cell twitter reaction Bhakt bhi pighal jayenge

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे