शेहला राशिद ने फिर साधा भारतीय मीडिया पर निशाना, कहा- ' ट्रंप ने मजाक उड़ाया लेकिन इनको समझ में नहीं आता'
By पल्लवी कुमारी | Updated: September 25, 2019 12:47 IST2019-09-25T12:47:46+5:302019-09-25T12:47:46+5:30
शेहला राशिद ने मीडिया पर जम्मू-कश्मीर द्नारा की जा रही रिपोर्टिंग को लेकर निशाना साधा था। शेहला राशिद लगातार केंद सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का विरोध कर रही हैं।

शेहला राशिद ने फिर साधा भारतीय मीडिया पर निशाना, कहा- ' ट्रंप ने मजाक उड़ाया लेकिन इनको समझ में नहीं आता'
जम्मू ऐंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM) पार्टी की नेता शेहला राशिद ने भारतीय मीडिया पर निशाना साधा है। शेहला राशिद ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ''देखा जाए तो ये एक प्रकार से भारतीय मीडिया का अपमान किया गया है। लेकिन इनको नहीं समझ में आएगा।'' जिस ट्वीट को शेहला राशिद ने रिट्वीट किया है उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का हवाला देकर लिखा गया है- आपके पास (भारत) अच्छे रिपोर्टर हैं। काश हमारे पास (अमेरिका) भी वैसे रिपोर्टर होते। '' जम्मू-कश्मीर में जब से आर्टिकल 370 के कुछ प्रावधानों को हटाया गया है, तब से शेहला राशिद भारतीय मीडिया पर निशाना साध रही है।
This is basically an insult for Indian media. But they won't even get it. https://t.co/RzNvKtHqph
— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) September 25, 2019
शेहला राशिद के इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी आलोचना भी की है। लोगों का कहना है कि शेहला सिर्फ भारत विरोधी ट्वीट करती हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि आपकी ये सब बातें कोई सुनने वाला नहीं है।
मोहतरमा बेइज्जती तेरे पाकिस्तानी मीडिया की हुई वो भी इमरान खान के सामने
— Rishi Raj (@Guru_Rishiraj) September 25, 2019
You don't worry about it
— Ajinkya Ramesh Tekale (@AjinkyaRt) September 25, 2019
तेरी बात इंडिया में कोई नहीं सुनने वाला
— Narendar Chauhan🧢 (@NarendarChauha6) September 25, 2019
पाकिस्तान चली जा
पिछले महीने भी शेहला ने साध था मीडिया पर साधा निशाना
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की पूर्व उपाध्यक्ष व जेएनयूएसयू की सदस्य रह चुकीं शेहला राशिद ने भारतीय मीडिया पर पिछले महीने भी पक्षपात करने का आरोप लगाया था। शेहला राशिद ने ट्वीट करते हुये लिखा था, प्रिय भारतीय मीडिया, आप सबूतों के साथ क्या करेंगे? सीबीआई ने जब पथरीबल फर्जी मुठभेड़ को ठंडे खून की हत्या के रूप में स्थापित किया था तो आपने कुछ नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भले ही पूर्व सुनियोजित हत्या थी, हम AFSPA के कारण मुकदमा नहीं चला सकते। तो मीडिया वालों तुमने इसमें क्या किया? क्या आपने न्याय के लिए अभियान चलाया? '
Dear Indian media, what will you do with proof? Pathribal fake encounter was established as cold-blooded murder by CBI. Supreme Court said that even though it was pre-meditated murder, we can't prosecute because of AFSPA. What did you do? Did you run a campaign for justice?
— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) https://twitter.com/Shehla_Rashid/status/1163525490721714179?ref_src=tw…">August 19, 2019
भारतीय सेना पर आरोप लगाकर विवादों में घिरी थीं शेहला राशिद
भारतीय सेना (आर्मी) पर आरोप लगाने के बाद शेहला राशिद की गिरफ्तारी की मांग भी उठी थी। शेहला राशिद ने कई ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भारतीय सेना कश्मीरियों को बेवजह प्रताड़ित कर रही है। युवा लड़कों को पूछताछ के लिए उठाया जा रहा है और उन्हें जमकर टॉर्चर किया जा रहा है। जिसको भारतीय सेना ने झूठा बताकर खारिज कर दिया था।