गिरफ्तारी की मांग के बाद भड़कीं शेहला राशिद , कहा- 'BJP के मुताबिक गुलाम नबी, फैसल, अब्दुल्ला, रवीश और मुझे पाकिस्तान फंडिंग करता है'

By पल्लवी कुमारी | Published: August 19, 2019 12:46 PM2019-08-19T12:46:14+5:302019-08-19T12:46:14+5:30

शेहला राशिद को लेकर ट्विटर पर #arrestShehlaRashid टॉप ट्रेंड कर रहा है। लोगों का कहना है कि कश्मीरी लीडर शेहला राशिद को भड़काऊ भाषण और भारतीय सेना पर गलत इल्जाम लगाने के लिये गिरफ्तार करना चाहिए।

shehla rashid says According to BJP Abdullah Shah Ghulam Nabi Azad everybody funded by Pakistan | गिरफ्तारी की मांग के बाद भड़कीं शेहला राशिद , कहा- 'BJP के मुताबिक गुलाम नबी, फैसल, अब्दुल्ला, रवीश और मुझे पाकिस्तान फंडिंग करता है'

गिरफ्तारी की मांग के बाद भड़कीं शेहला राशिद , कहा- 'BJP के मुताबिक गुलाम नबी, फैसल, अब्दुल्ला, रवीश और मुझे पाकिस्तान फंडिंग करता है'

Highlightsशेहला राशिद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की पूर्व उपाध्यक्ष व जेएनयूएसयू की सदस्य रह चुकीं हैं। शेहला राशिद लगातार केंद सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का विरोध कर रही हैं।

जम्मू ऐंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM) की नेता शेहला राशिद ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये फिर से ट्वीट किया है। शेहला राशिद ने 19 अगस्त को ट्वीट करते हुये लिखा है , बीजेपी के मुताबिक हर कोई उमर अब्दुल्ला, शाह फैसल, द वायर, कपिल काक, स्वरा भास्कर, रवीश कुमार, एनडीटीवी, शेहला राशिद, गुलाम नबी आजाद, कविता कृष्णन, कुणाल कामरा, रामचंद्र गुहा, जेएनयू प्रोफेसरों को पाकिस्तान द्वारा फंडिंग की जाती है। साफ-साफ बताइये पाकिस्तान के पास सच में कितना पैसा है? शेहला राशिद का ये ट्वीट सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव के शिकायत दर्ज कराने के बाद आया है। शेहला राशिद लगातार केंद सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का विरोध कर रही हैं। 

शेहला राशिद के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज 

शेहला राशिद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने आपराधिक शिकायत दर्ज करवाते हुये उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला राशिद पर भारतीय सेना पर गलत इल्जाम लगाने और जम्मू-कश्मीर में गलत खबरें फैलाने के लिए शिकायतें दर्ज करवाई हैं। अपने शिकायत पत्र में वकीले ने यह भी लिखा है कि शेहला ना सिर्फ भारतीय सेना पर गलत आरोप लगाया है बल्कि भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर भी फैला रही हैं।

भारतीय सेना कश्मीरियों को बेवजह प्रताड़ित कर रही है: शेहला राशिद 

शेहला राशिद ने कई ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भारतीय सेना कश्मीरियों को बेवजह प्रताड़ित कर रही है। युवा लड़कों को पूछताछ के लिए उठाया जा रहा है और उन्हें जमकर टॉर्चर किया जा रहा है। शेहला के दो ट्वीट जो बहुत वायरल हो रहे हैं, उसमें उन्होंने लिखा है-  'आर्मी के जवान लोगों के घरों में रात को जबरन घुस रहे हैं। लड़कों को उठा रहे हैं। घर के राशन को जमीन पर बिखेर रहे हैं। चावल में तेल मिला रहे हैं।'

शेहला राशिद के आरोपों को  भारतीय सेना ने किया खारिज 

भारतीय सेना ने शेहला राशिद के आरोपों को खारिज करते हुये कहा है कि यह आरोप आधारहीन हैं। हम इन्हें खारिज करते हैं। गलत इरादे वाले लोग और संगठन जनता को भड़काने के इरादे से इस तरह की फर्जी खबरें फैलातें हैं।

भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया है। राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया है। 

English summary :
#ArrestShehlaRashid is trending top on Twitter with Shehla Rashid. People say that Kashmiri leader Shehla Rashid should be arrested for making inflammatory speech and blaming the Indian Army.


Web Title: shehla rashid says According to BJP Abdullah Shah Ghulam Nabi Azad everybody funded by Pakistan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे