शशि थरूर ने चेतन भगत की ऐसी तारीफ कि यूजर्स ने कहा-ये कौन सी लिपि है, सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स

By स्वाति सिंह | Published: September 15, 2020 08:02 AM2020-09-15T08:02:22+5:302020-09-15T08:13:33+5:30

चेतन भगत ने इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर से अनुरोध किया कि वह उनकी ''बड़े शब्दों'' में प्रशंसा करें, जो आप ही कर सकते हैं। इस अनुरोध के कुछ ही समय बाद थरूर ने अपने ट्वीट में भगत की प्रशंसा करते हुए ''सीसेक्लेडेलियन'' और “लिम्पिड पर्स्पकैसटी” जैसे शब्दों का उपयोग किया।

Shashi Tharoor praised Chetan Bhagat that users says which script is this, memes went viral on social media | शशि थरूर ने चेतन भगत की ऐसी तारीफ कि यूजर्स ने कहा-ये कौन सी लिपि है, सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स

चेतन भगत ने अपने लेख में युवाओं से फोन बंद करके अर्थव्यवस्था के बारे में सवाल करने को कहा था।

Highlightsशशि थरूर अपनी लेखनी में अंग्रेजी भाषा के 'भारी-भरकम' शब्दों को शुमार करने के लिये जाने जाते हैं। कई बार तो वो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिसे बहुत से लोगों ने सुना ही नहीं होता

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर अपनी लेखनी में अंग्रेजी भाषा के 'भारी-भरकम' शब्दों को शुमार करने के लिये जाने जाते हैं। कई बार तो वो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिसे बहुत से लोगों ने सुना ही नहीं होता या फिर वे उसके मायने नहीं जानते। इस बार भी थरूर ने कुछ ऐसा ही किया जब उन्होंने इसी अंदाज में लेखक चेतन भगत की प्रशंसा की।

थरूर ने दरअसल भगत के एक लेख की तारीफ ट्वीट पर की। चेतन भगत ने इस पर थरूर से अनुरोध किया कि वह उनकी ''बड़े शब्दों'' में प्रशंसा करें, जो आप ही कर सकते हैं। इस अनुरोध के कुछ ही समय बाद थरूर ने अपने ट्वीट में भगत की प्रशंसा करते हुए ''सीसेक्लेडेलियन'' और “लिम्पिड पर्स्पकैसटी” जैसे शब्दों का उपयोग किया।

सीसेक्लेडेलियन शब्द का अर्थ शानदार होता है तो वहीं लिम्पिड पर्स्पकैसटी का तात्पर्य पारदर्शी तरीके से चीजों की तह तक पहुंचने की शक्ति होता है।

चेतन भगत ने अपने लेख में युवाओं से फोन बंद करके अर्थव्यवस्था के बारे में सवाल करने को कहा था। इस पर तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर ने लेख को ''शानदार'' करार दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स के रिएक्शन आने लगे । (भाषा इनपुट के साथ )

Web Title: Shashi Tharoor praised Chetan Bhagat that users says which script is this, memes went viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे