8 साल की बच्ची ने स्कूल की एक लड़की को बताया अपना क्रश, तो स्कूल ने हैरान करने वाला तर्क देकर किया निष्कासित
By अनुराग आनंद | Updated: February 1, 2021 09:53 IST2021-02-01T09:49:00+5:302021-02-01T09:53:07+5:30
8 साल की छात्रा को स्कूल से निष्कासित किए जाने के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और अमेरिकी के हर हिस्से से लोगों ने सोशल मीडिया पर बच्ची का समर्थन किया।

8 साल की बच्ची को स्कूल ने अजीबो-गरीब तर्क देकर निकाला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एक 8 साल की मासूम छात्रा ने बातचीत में कहा कि कथित तौर पर स्कूल की एक अन्य लड़की उसकी क्रश है। छात्रा की यह बात स्कूल प्रशासन को इतना बुरा लगा कि स्कूल ने तुरंत छात्रा को अपने संस्थान से निष्कासित करने का फैसला लिया।
टाइम्स नाऊ के मुताबिक, च्लोए शेल्टन की मां डेलानी शेल्टन ने मीडिया को बताया कि कैसे उसकी छोटी सी बेटी को उसकी ईमानदार भावनाओं के बारे में बताने के बाद स्कूल के खेल के मैदान से तुरंत बाहर निकाल दिया गया था।
दूसरी कक्षा की छात्र है बच्ची
ओलासो शहर के ओजैसो में रेजोज क्रिश्चियन स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा को एक लड़की को अपना क्रश बताने के बाद उस दिन उसे अपनी कक्षाओं में बैठने की इजाजत नहीं मिली और दिन भर उसे प्रिंसिपल के चैंबर के पास बैठना पड़ा था।
छात्रा की मां ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने बच्ची को घर ले जाने के लिए कहा और साथ ही यह भी कहा कि शुक्रवार तक उसे वापस स्कूल नहीं भेजा जाए। स्कूल प्रशासन ने बच्ची की मां को बताया कि परिसर में प्रेमी / प्रेमिका के रिश्तों को स्वीकार नहीं किया जाता है।
वाइस प्रिंसिपल ने बाइबल के आधार पर बच्ची की बातों को गलत बताया-
बच्ची की मां को स्कूल बुलाने से पहले संस्थान की वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि बाइबल कहती है कि महिलाएं केवल एक पुरुष के साथ बच्चे पैदा कर सकती हैं।
इसके साथ ही बच्ची की मां से वाइस प्रिंसिपल ने पूछा कि आप लड़कियों को पसंद करने वाली लड़कियों या सेम जेंडर में रिलेशनशिप के बारे में क्या सोचती हैं? तब बच्ची की मां ने कहा कि मुझे कोई समस्या नहीं है। इसके बाद ही संस्थान की वाइस प्रिंसिपल ने उसे निष्कासित करने का फैसला ले लिया।
छात्रा व उसके 5 साल के भाई को स्कूल ने निकाल दिया-
स्कूल प्रशासन ने फोन कर बच्ची की मां से कहा स्कूल शेल्टन परिवार के साथ उनकी साझेदारी (कांट्रेक्ट) को समाप्त कर रहा है। यहां आपको जानना जरूरी है कि अमेरिका जैसे देशों में बच्चों के अभिभावक व स्कूल के बीच कांट्रेक्ट होता है।
इसका मतलब यह है कि 8 वर्षीय चोले और 5 साल के उसके भाई डेलानी को संस्थान से निष्कासित किया जाता है।
जब परिवार ने स्कूल प्रशासन से इस फैसला के पीछे का वजह जानना चाहा तो प्रशासन ने चौंकाने वाले फैसले के बारे में कहा कि कुछ खास वजहों से संस्थान का छात्रों के परिवार के साथ विश्वास नहीं जुड़ा, ऐसे में स्कूल कू तरफ से बच्चों को पढ़ाने को लेकर हुआ कांट्रेक्ट समाप्त किया जाता है।