बिहारः कलियुग में सतयुग की कहानी, दूल्हे ने शिव धनुष तोड़ा, कन्या ने जयमाला डाला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 26, 2021 19:18 IST2021-06-26T19:17:38+5:302021-06-26T19:18:38+5:30

बिहार के सारण जिले में सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत सबलपुर पूर्वी में एक शादी समारोह में कलियुग में दूल्हे ने शिव धनुष तोड़ा.

saran swayamvara Satyug in Kaliyuga groom broke bow of Shiva girl put jaymal bihar | बिहारः कलियुग में सतयुग की कहानी, दूल्हे ने शिव धनुष तोड़ा, कन्या ने जयमाला डाला

लड़का धनुष को तोड़ कर लड़की के गले मे जैसे ही वर माला डाला वैसे ही फूलों की बरसात होने लगी. (file photo)

Highlightsआयोजन को लेकर या शादी काफी चर्चा में आ गई है.सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.शादी की तैयारी ठीक उसी प्रकार की गई, जैसे सीता स्वयंवर में था.

पटनाः बिहार की एक अनोखी शादी का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. सारण जिले में एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जिसमें रामायण के सीता स्वयंवर की पूरी परंपरा.

पूरी कहानी दोहराई गई. उसके बाद विवाह का विधि-विधान पूरा किया गया. इसमें जिले के सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत सबलपुर पूर्वी में एक शादी समारोह में कलियुग में दूल्हे ने शिव धनुष तोड़ा, जिसके बाद कन्या ने वरमाला पहनाया. इस आयोजन में फर्क सिर्फ इतना था कि सतयुग के उस स्वयंवर मे बडे़-बडे़ योद्धा थे, लेकिन यहां दूल्हा पहले से तय था. 

इस आयोजन को लेकर या शादी काफी चर्चा में आ गई है और सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया गया कि छपरा कचहरी के अहमदपुर के धर्मनाथ राय के पुत्र अर्जुन कुमार के साथ सबलपुर पूर्वी पंचायत के मुंशी राय के पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी शुक्रवार को हुई. इस शादी की तैयारी ठीक उसी प्रकार की गई, जैसे सीता स्वयंवर में था.

इस स्वयंवर में फर्क सिर्फ इतना था कि उस समय स्वंयवर में बडे़-बडे़ योद्धा थे. एक राजा, एक रानी थी. लेकिन यहां सिर्फ एक दुल्हन और एक ही योद्धा था. स्वयंवर में लड़का धनुष को तोड़ कर लड़की के गले मे जैसे ही वर माला डाला वैसे ही फूलों की बरसात होने लगी. यह शादी धूमधाम से की गई.

वहीं, इस तथाकथित स्वयंवर देखने वालों की भीड़ इतनी थी कि स्वयंवर देखने के लिए सोशल डिस्टेन्स के साथ कोविड प्रोटोकॉल की खूब धज्जियां उड़ाई गई. कोरोना काल की गाइडलाइन की खुलकर धज्जियां उड़ाते हुए स्वयंवर का देखने के लिये दर्शक आकुल व्याकुल व बैचेन दिखे. सभी लोग इस अनोखी शादी का हिस्सा बनना चाह रहे थे.

Web Title: saran swayamvara Satyug in Kaliyuga groom broke bow of Shiva girl put jaymal bihar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे