संबित पात्रा ने आशा वर्कर्स को लेकर ट्वीट की गलत खबर तो हुए जमकर ट्रोल, यूजर बोले- ये झूठ की दुकान, पुलिस ने बताई सच्चाई

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 25, 2020 12:23 IST2020-04-25T12:23:28+5:302020-04-25T12:23:28+5:30

कोरोना वायरस संकट के बीच आशा वर्कर घर-घर जाकर सर्वे के तहत पता लगाती हैं कि उस घर में कितने लोग हैं और उनका स्वास्थ्य कैसा है। अगर उन्हें कोई बीमार मिलता है तो स्क्रीनिग भी करती हैं।

sambit patra trolled over fake news tweet Faridabad Police reply to him, know the matter | संबित पात्रा ने आशा वर्कर्स को लेकर ट्वीट की गलत खबर तो हुए जमकर ट्रोल, यूजर बोले- ये झूठ की दुकान, पुलिस ने बताई सच्चाई

Sambit Patra (File Photo)

Highlightsकोरोना लॉकडाउन में देश के कई इलाकों से आशा वर्कर पर हमले की खबरें सामने आ चुकी हैं। भारत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 24 हजार 506 हैं। जिसमें 775 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अपने एक ट्वीट को लेकर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं। संबित पात्रा ने आशा वर्कर्स को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसपर हरियाणा पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये गलत है, इस खबर का फरीदाबाद से संबंध नहीं है। जिसके बाद ट्विटर यूजर संबित पात्रा को ''झूठ की दुकान'' कहने लगे हैं। ट्विटर पर पात्रा से संबंधित हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा है। आइए जाने क्या है पूरा माजरा...।

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर को साझा करते हुए लिखा, ''फरीदाबाद में जान मोहम्मद और उनके लोगों ने आशा वर्कर्स  जो कोरोना की डाटा एकत्र कर रहें थे...उन्हें बेरहमी से मारा गया है। पूरे मोहल्ले में ये बात फैलाई गई है कि सरकार NRC के लिए डेटा इकट्ठा कर रही है। पुलिस “जान मोहम्मद” और उनके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ रही है।''

संबित पात्रा की इस ट्वीट पर फरीदाबाद पुलिस ने कहा, सर नमस्कार, श्रीमान आप आशा वर्कर की जिस घटना का जिक्र कर रहे ,, वह फरीदाबाद की नहीं है।

संबित पात्रा ने जिस वेबसाइट की खबर को ट्वीट किया था, वह खबर हरियाणा के नहूं जिले की है। जहां बुधवार को एक आशा वर्कर और उसके पति को पीटा गया है। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

संबित पात्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब वह हाल ही में अपने किसी ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए हों। इससे पहले भी संबित पात्रा एक विवादित वीडियो शेयर करने को लेकर ट्रोल हो चुके हैं। 

Web Title: sambit patra trolled over fake news tweet Faridabad Police reply to him, know the matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे