संबित पात्रा ने आशा वर्कर्स को लेकर ट्वीट की गलत खबर तो हुए जमकर ट्रोल, यूजर बोले- ये झूठ की दुकान, पुलिस ने बताई सच्चाई
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 25, 2020 12:23 IST2020-04-25T12:23:28+5:302020-04-25T12:23:28+5:30
कोरोना वायरस संकट के बीच आशा वर्कर घर-घर जाकर सर्वे के तहत पता लगाती हैं कि उस घर में कितने लोग हैं और उनका स्वास्थ्य कैसा है। अगर उन्हें कोई बीमार मिलता है तो स्क्रीनिग भी करती हैं।

Sambit Patra (File Photo)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अपने एक ट्वीट को लेकर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं। संबित पात्रा ने आशा वर्कर्स को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसपर हरियाणा पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये गलत है, इस खबर का फरीदाबाद से संबंध नहीं है। जिसके बाद ट्विटर यूजर संबित पात्रा को ''झूठ की दुकान'' कहने लगे हैं। ट्विटर पर पात्रा से संबंधित हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा है। आइए जाने क्या है पूरा माजरा...।
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर को साझा करते हुए लिखा, ''फरीदाबाद में जान मोहम्मद और उनके लोगों ने आशा वर्कर्स जो कोरोना की डाटा एकत्र कर रहें थे...उन्हें बेरहमी से मारा गया है। पूरे मोहल्ले में ये बात फैलाई गई है कि सरकार NRC के लिए डेटा इकट्ठा कर रही है। पुलिस “जान मोहम्मद” और उनके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ रही है।''
सर नमस्कार, श्रीमान आप आशा वर्कर की जिस घटना का जिक्र कर रहे ,, वह फरीदाबाद की नही है।
— Faridabad Police (@FBDPolice) April 24, 2020
संबित पात्रा की इस ट्वीट पर फरीदाबाद पुलिस ने कहा, सर नमस्कार, श्रीमान आप आशा वर्कर की जिस घटना का जिक्र कर रहे ,, वह फरीदाबाद की नहीं है।
संबित पात्रा ने जिस वेबसाइट की खबर को ट्वीट किया था, वह खबर हरियाणा के नहूं जिले की है। जहां बुधवार को एक आशा वर्कर और उसके पति को पीटा गया है।
देखें लोगों की प्रतिक्रिया
Fake news paddler munna bhai Samdick Kupatra #पात्रा_झूँठ_की_दुकानpic.twitter.com/MkauJLT0KF
— KARAN THAPAR DESI (@DesiStupides) April 25, 2020
If BJP's national spokesperson lies, how much other BJP officials and workers will lie?
— Bharat Suthar - भरत सुथार 🇮🇳 (@BharatSutharINC) April 25, 2020
Consider their conspiracy towards the country#पात्रा_झूँठ_की_दुकान
@TwitterIndia should suspend the account of Sambit Patra, who is always spreading hate and fake news using his account (@sambitswaraj).
— Suvalagna Chandra (@SuvalagnaC) April 25, 2020
His account must be suspended to save the idea of India.#पात्रा_झूँठ_की_दुकानpic.twitter.com/7zo4Q3lhQX
@Twitter#पात्रा_झूँठ_की_दुकान
— Bhushan Arora🇮🇳 (@BHUSHAN_CHD) April 25, 2020
Take action because ID is used for spreading false news and to make fights in religions. pic.twitter.com/p6iEqoSGgn
संबित पात्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब वह हाल ही में अपने किसी ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए हों। इससे पहले भी संबित पात्रा एक विवादित वीडियो शेयर करने को लेकर ट्रोल हो चुके हैं।