Video:'हम लेकर रहेंगे आजादी, 'जिन्नाह' वाली आजादी', इस नारे वाली वीडियो पर भड़की BJP,पात्रा से लेकर तजिंदर सिंह बग्गा ने किया शेयर, जानें पूरा विवाद

By पल्लवी कुमारी | Published: January 11, 2020 12:58 PM2020-01-11T12:58:56+5:302020-01-11T12:58:56+5:30

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''इनको चाहिए “जिन्नाह वाली आजादी”! मित्रों,अब कुछ कहना शेष रह गया है क्या?

Sambit Patra and bjp leader shares offensive video of caa anti protester | Video:'हम लेकर रहेंगे आजादी, 'जिन्नाह' वाली आजादी', इस नारे वाली वीडियो पर भड़की BJP,पात्रा से लेकर तजिंदर सिंह बग्गा ने किया शेयर, जानें पूरा विवाद

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली का शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA),एनआरसी को लेकर पिछले एक महीने से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।बीजेपी नेताओं ने 'जिन्नाह वाली आदाजी' पर आपत्ति जताई है।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) दस जनवरी 2020 से प्रभावी हो गया है। सीएए को लेकर ट्विटर पर आए दिन कई तरह के वीडियो अलग-अगल दावों के साथ वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पिछले दो से तीन दिनों में काफी वायरल हुआ। इस वीडियो को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा, गुजरात बीजेपी के विधायक हर्ष संघवी ने भी शेयर किया है। इसके अलावा भी बीजेपी के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में सबने एक लाइन लिखी है। जो इस प्रकार है...'''हम लेकर रहेंगे आजादी, 'जिन्नाह' वाली आजादी'' 

आखिर वीडियो में क्या है? 

वीडियो में थोड़ी भीड़ दिखाई दे रही है। एक शख्स नारेबाजी कर रहा है और लोग उसको पीछे से दोहरा रहे हैं। शख्स नारा लगा रहा है, ''हम लेकर रहेंगे आजादी, हां नेहरू वाली आदाजी, गांधी वाली आदाजी, लाजपत वाली,  जिन्नाह वाली... हम लेकर रहेंगे आजादी।''

जानिए क्या कहा बीजेपी नेताओं ने?

बीजेपी नेताओं ने 'जिन्नाह वाली आदाजी' पर आपत्ति जताई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''इनको चाहिए “जिन्नाह वाली आजादी”!मित्रों,अब कुछ कहना शेष रह गया है क्या? ये हिंदुस्तान के साथ है या हिंदुस्तान के विरुद्ध ...इस पर अब कोई बहस की आवश्यकता है क्या? दुख इस बात पर लगता है कि किस से लड़े?..बाहरवालो से या अपनो से...जब घर में ही भेदी बैठा है...तो आप क्या करेंगे?''

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा, 'हम लेकर रहेंगे आजादी, 'जिन्नाह' वाली आजादी' ये नारा लेफ्ट के लोगों ने सीएए विरोध में दिल्ली में शाहीन बाग में लगाया है।

गुजरात बीजेपी के विधायक हर्ष संघवी ने लिखा, टुकड़े-टुकड़े गैंग को चाहिए जिन्नाह वाली आजादी!!!

देखें अन्य प्रतिकिया

बता दें कि दिल्ली का शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA),एनआरसी को लेकर पिछले एक महीने से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 

दस जनवरी से प्रभावी हो गया है संशोधित नागरिकता कानून

केन्द्र सरकार ने शुक्रवार( 10 जनवरी) को घोषणा की कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) 10 जनवरी से प्रभावी होगा। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक गजट अधिसूचना में कहा कि कानून दस जनवरी से प्रभावी होगा, जिसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

अधिसूचना में कहा गया है, ''नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (2019 का 47) की धारा 1 की उप-धारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार 10 जनवरी 2020 को उक्त अधिनियम के प्रावधान प्रभावी होने की तारीख के रूप में तय करती है।'' संशोधित नागरिकता कानून को 11 दिसंबर को संसद द्वारा पारित किया गया था। 

Web Title: Sambit Patra and bjp leader shares offensive video of caa anti protester

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे