2000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू, आखिर में जय कुमार सहनी की जान सांप ने ली
By एस पी सिन्हा | Updated: May 2, 2025 16:47 IST2025-05-02T16:44:54+5:302025-05-02T16:47:24+5:30
अब तक 2000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू किया था और सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा था।

file photo
पटनाः बिहार के समस्तीपुर जिले में सांपों का जान बचाकर जंगलों में सुरक्षित छोड़ने वाले जय कुमार सहनी की जान सांप ने ही ले ली। दरअसल, ताजपुर थाना क्षेत्र के बसही भिंडी वार्ड-3 निवासी 35 वर्षीय जय कुमार सहनी को 'सांपों का मसीहा' कहा जाता था। लेकिन 30 अप्रैल को एक जहरीले सांप के डसने से जिंदगी की जंग हार गए। जय कुमार सहनी पिछले पांच सालों से जय सांपों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाने और लोगों को खतरे से दूर रखने का काम कर रहे थे। उनकी बहादुरी और जुनून ने उन्हें पूरे जिले में मशहूर कर दिया था, लेकिन गुरुवार को एक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सांप के काटने से उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उन्होंने अब तक 2000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू किया था और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा था। 30 अप्रैल दिन बुधवार को उन्हें दोपहर में पास के गांव से फोन आया।
जहां एक विषैला सांप देखा गया था। जय तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू की कोशिश करने लगे। इसी दौरान सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में काट लिया। घटना के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में तैनात डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि जब तक जय कुमार सहनी को अस्पताल लाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। जहर पूरे शरीर में फैल चुका था और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। जय की मौत ने उनके परिवार और समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।
जय की शादी 13 साल पहले हुई थी और उनके दो छोटे बेटे हैं। उनके पिता शिवलगन सहनी ने बताया कि जय को बचपन से ही जानवरों से गहरा लगाव था। बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के उन्होंने सांप पकड़ने की कला सीखी थी। जय घंटों सांपों को पकड़ने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने में बिताते थे।


