सचिन पायलट से ज्यादा कमाती हैं पत्नी सारा पायलट, फारूख अब्दुल्ला की हैं बेटी

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: December 15, 2018 16:44 IST2018-12-15T16:44:41+5:302018-12-15T16:44:41+5:30

सचिन पायलट के इतर सारा की अपनी पहचान है। सारा, सचिन पायलट से शादी करने से पहले सारा अब्दुल्लाह हुआ करती थीं। वह जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी और पूर्व जेएंडके सीएम उमर अब्दुल्ला की बहन हैं।

Sachin Pilot earns more than wife, wife of Sarah Pilot, Farooq Abdullah | सचिन पायलट से ज्यादा कमाती हैं पत्नी सारा पायलट, फारूख अब्दुल्ला की हैं बेटी

फाइल फोटो

सचिन पायलट के राजस्‍थान के डिप्टी सीएम बनते ही गूगल पर उन्हें ढूंढ़ने वालों की संख्या पूरे राजनैतिक कार्यकाल से ज्यादा हो गई। लेकिन इसी के साथ एक और टर्म गूगल पर बड़ी तेजी से ढूंढ़ा जाना शुरू हो गया है, वह है सचिन पायलट वाइफ।

नीचे हम दोनों कीवर्ड के ढूंढ़े जाने का ग्राफ दे रहे हैं, उसमें आप छह दिसंबर के बाद से इन दोनों के ढूंढ़े जाने में हुई अचानक बढ़ोतरी को देख सकते हैं।

सचिन पायलट का गूगल सर्च ट्रेंड

 

सचिन पायलट की पत्नी का गूगल सर्च ट्रेंड

 

ऐसे में सचिन पायलट के बारे में काफी जानकारी पब्‍लिक प्लेटफॉर्म आ चुकी है। वे दिग्गज कांग्रेस नेता राजेश पायलट के बेटे हैं। शुरुआती पढ़ाई इंडिया में करने के बाद उन्होंने अमेरिका के पेंसिलवानिया विश्वविद्यालय के व्हॉर्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री ली। लेकिन पिता के निधन के बाद भारत लौटे और राजनीति में आए।

उन्होंने अपने जन्मदिन 10 फरवरी को साल 2002 में कांग्रेस ज्वाइन की। इसके बाद उन्होंने साल 2004 के लोकसभा चुनाव में दौसा सीट से सांसद बने। तब उनके नाम पर केवल 26 साल की उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद वे एक प्रमुख कांग्रेस नेता की भूमिका में हैं। शुक्रवार को उन्हें राजस्‍थान का उपमुख्यमंत्री बनाया गया।

सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट

यूं तो सचिन पायलट के इतर भी सारा की अपनी पहचान है। सारा, सचिन पायलट से शादी करने से पहले सारा अब्दुल्लाह हुआ करती थीं। वह जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी और पूर्व जेएंडके सीएम उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। अहम बात कि वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खूबसूरत महिलाओं सूची में जगह बना चुकी हैं। 

लेकिन सचिन उनकी जिंदगी अलग महत्व रखते हैं। सचिन पायलट और फारुख अब्दुल्ला के परिवारों में आपस में पहले से पटती थी। इसलिए दोनों की बचपन से ही जान-पहचान थी। लेकिन विदेश में पढ़ाई के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा।

सचिन पायलट से शादी अटका था रोड़ा

सचिन पायलट हिन्दू हैं, जबकि सारा मुसलमान। दोनों की शादी में मुसलमान समुदाय के कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। लेकिन बाद में जब दोनों परिवारों ने सहमति दे दी।

पेशे में सचिन पायलट से ज्यादा पैसा कमाती हैं सारा

सचिन पायलट की पत्नी की संपत्ति का जायजा उनके एफिडेविड से मिलता है। हालांकि इसमें राजनैतिक पेंच हो सकता है। लेकिन उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सचिन पायलट की सालाना आमदनी 10 लाख रुपए है। जबकि सारा पायलट की आमदनी 19 लाख रुपए प्रति साल है। पेशेवर तौर पर वे एक योगा इंस्ट्रक्टर हैं। इसके अलावा वह सोशल वर्क में सक्रिय रहती हैं। 

Web Title: Sachin Pilot earns more than wife, wife of Sarah Pilot, Farooq Abdullah

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे