लाइव न्यूज़ :

9 महीने के सबसे निचले स्तर पर रुपया आया तो वायरल हुआ पीएम मोदी का ये वीडियो, लोगों ने कहा- 'सुषमा जी बहुत याद आ रही हैं'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2019 18:18 IST

बाजार विश्लेषकों की मानें तो मौजूदा घरेलू और वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए रुपये में और कमजोरी बढ़ने की संभावना है। इस साल की शुरूआत में घरेलू इक्विटी और डेब्ट बाजार में डॉलर की आमद बढ़ने के कारण रुपये में जबरदस्त मजबूती रही, लेकिन अब विपरीत स्थिति पैदा हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्दे शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे गिरकर नौ महीने के निचले स्तर 72.03 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। 22 अगस्त को शेयर बाजार की कमजोरी तथा विदेशी निधियों की सतत निकासी के कारण बृहस्पतिवार को रुपया आठ माह के निम्न स्तर को छू गया।

घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की वजह से शुक्रवार( 23 अगस्त) को शुरुआती कारोबार में रुपया गिरकर 72 रुपये प्रति डॉलर के स्तर के नीचे आ गया है। रुपया गिरकर 9 महीने के सबसे निचले स्तर पर है। रुपया के नीचे गिरने से पीएम नरेन्द्र मोदी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह रुपये के गिरने को लेकर यूपीए सरकार पर निशान साध रहे हैं। वीडियो तब का है जब नरेन्द्र मोदी 2012 में गुजरात से सीएम थे। नरेन्द्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के सीएम रहे थे।  

वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर पीएम मोदी पर तंज कसा जा रहा है। वीडियो को शेयर करते हुये कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश पी सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। अखिलेश पी सिंह ने लिखा है- 'आज रुपया गिर के 72.03 प्रति डॉलर हो गया,आज मोदी जी बहुत गुस्से में है, इन्हे जवाब दीजिए...'

पीएम मोदी का ये वायरल हुआ वीडियो यू-ट्यूब पर भी है। नरेन्द्र मोदी की अधिकारिक वेबसाइट पर इस वीडियो को 28 जून 2012 को पोस्ट किया गया था। 

रुपया के निचले स्तर आने पर कुछ यूजर ने यह भी कहा है कि पता नहीं क्यों आज सुषमा स्वराज याद आ रही है। देश की पूर्व रक्षा मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ था।

वहीं, एक यूजर ने ट्वीट किया, ''जैसे-जैसे रुपए की कीमत गिरती है वैसे-वैसे प्रधानमंत्री की गरिमा गिरती है यहां तो रोज रुपए की कीमत गिर रही है रोज प्रधानमंत्री की गरिमा गिर रही है मोदी जी बहुत गुस्से में हैं बहुत नाराज हो गए हैं।''  

एक यूजर ने लिखा, ''मोदीजी 2014 में झूठ बोल कर सत्ता पा लिए और आज दूसरी पारी में अर्थव्यवस्था को ढीली स्थिति में पहुंचा दी है। रुपये की बात भुला दिये। न रोजगार से मतलब,न अर्थव्यवस्था से मतलब सिर्फ सत्ता विस्तार।''

रुपया आठ माह के निम्न स्तर 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

22 अगस्त को शेयर बाजार की कमजोरी तथा विदेशी निधियों की सतत निकासी के कारण बृहस्पतिवार को रुपया आठ माह के निम्न स्तर को छू गया। कारोबार के अंत में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 26 पैसे की गिरावट के साथ 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि चीन की मुद्रा युआन में अचानक आई गिरावट से रुपया सहित उभरती अर्थव्यवस्था की तमाम मुद्राओं में उतार चढ़ाव बढ़ गया।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 71.65 रुपये पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान यह 71.79 रुपये के दिन के निचले स्तर को छू गया। कारोबार के अंत में रुपया 26 पैसे की पर्याप्त गिरावट दर्शाता 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 14 दिसंबर 2018 के बाद रुपये का सबसे निचला बंद स्तर है। तब रुपये की विनिमय दर 71.90 रुपये तक गिर गई थी।

बुधवार को रुपया 71.55 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बाजार सूत्रों के अनुसार, शेयर बाजार के प्राथमिक आंकड़ों के पता चलता है कि बृहस्पतिवार को विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 902.99 करोड़ रुपये की निकासी की। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीडॉलर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो