रोहतासः प्यार किया तो डरना क्या?, समधी-समधन में प्रेम प्रसंग, बच्चों की शादी से पहले ब्याह रचाने की तैयारी, पहुंचे कोर्ट, परिजनों ने कर दी चप्पल-जूतों की बौछार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 21, 2025 18:36 IST2025-05-21T18:34:59+5:302025-05-21T18:36:22+5:30

शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा के रहने वाले दयाशंकर राम अपनी पुत्री की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू दिल्ली के रहने वाली धर्मशिला देवी की पुत्री के साथ ठीक किए थे। 

Rohtas pyar kiya to darna kya Love affair samdhi samdhan get married before children's wedding reached court family members showered slippers shoes on them | रोहतासः प्यार किया तो डरना क्या?, समधी-समधन में प्रेम प्रसंग, बच्चों की शादी से पहले ब्याह रचाने की तैयारी, पहुंचे कोर्ट, परिजनों ने कर दी चप्पल-जूतों की बौछार

सांकेतिक फोटो

Highlights रजिस्ट्रार ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया।मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी।धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया।

रोहतासः उत्तर प्रदेश में सास और दामाद के अलावा समधी-समधन और ससुर-पतोह के बीच प्रेम प्रसंग के मामले सुर्खियों में थे कि अब बिहार के रोहतास जिले में भी समधी-समधन के बीच प्रेम प्रसंग चर्चाओं में है। यहां बच्चों की शादी तय करने के दौरान समधी-समधन मोहब्बत कर बैठे। दोनों पर इश्क की खुमारी ऐसी चढ़ी कि बच्चों की शादी से पहले अपना ब्याह रचाने की तैयारी कर ली। दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंच गए। लेकिन इस बात की खबर परिजनों को लग गई। इसके बाद रजिस्ट्रार ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया।

दरअसल, शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा के रहने वाले दयाशंकर राम अपनी पुत्री की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू दिल्ली के रहने वाली धर्मशिला देवी की पुत्री के साथ ठीक किए थे। एक साल पहले दोनों पक्ष में शादी तय हो गई थी। लेकिन इसी बीच लड़का का पिता दयाशंकर सिंह तथा लड़की की मां धर्मशिला देवी के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया।

इसके बाद मंगलवार को सासाराम में रजिस्ट्रार कार्यालय में दोनों शादी करने पहुंच गए। पुरुष चार बच्चों का बाप है और महिला तीन बच्चों की मां। इसकी भनक लगते ही दोनों पक्षों के परिजन पहुंचे और प्रेमी जोड़े पर चप्पल जूते की बौछार कर दी। बात में पता चला कि शादी रचाने आया जोड़ा रिश्ते में समधी तथा समधन होने वाले थे।

हालांकि आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने कहीं मंदिर में शादी कर ली है और अब कोर्ट में शादी करने के लिए पहुंचे थे। जब इसकी सूचना दयाशंकर राम के परिजन तथा धर्मशिला देवी के पति सुनील राम को लगी तो वे लोग भागे-भागे रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

लेकिन दोनों शादी करने पर अड़ गए थे। इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे तभी लोग दयाशंकर राम की चप्पलों से पिटाई करने लगे। दयाशंकर राम के बारे में पता चला कि उसकी दो शादी हुई थीं और दोनों पत्नियां अब इस दुनिया में नहीं हैं। उसके तीन संतान हैं।

बड़ी बेटी की शादी धर्मशिला देवी के बेटे से तय कर चुका था। लेकिन बाद में धर्मशिला देवी से ही उसके संबंध बन गए। उधर धर्मशिला देवी कहती हैं कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। ऐसे में वह चाहती है कि अपने होने वाले समधी दया शंकर राम के साथ शादी करना चाहती है।

Web Title: Rohtas pyar kiya to darna kya Love affair samdhi samdhan get married before children's wedding reached court family members showered slippers shoes on them

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे