Watch: कार छोड़ टायर चुरा ले गए चोर, करनाल में चोरों का कारनामा, लोकसभा चुनाव कवर करने गए पत्रकार ने शेयर किया वीडियो
By अंजली चौहान | Updated: May 14, 2024 13:42 IST2024-05-14T13:41:12+5:302024-05-14T13:42:43+5:30
Viral Video: हरियाणा में चुनाव कवर करने वाले पत्रकार की कार का सामान चोरी...

Watch: कार छोड़ टायर चुरा ले गए चोर, करनाल में चोरों का कारनामा, लोकसभा चुनाव कवर करने गए पत्रकार ने शेयर किया वीडियो
Viral Video: देश में इस समय लोकसभा चुनाव 2024 की बहार चल रही है। लोकतंत्र के इस पर्व पर पत्रकारिता से जुड़े लोग जनता के मुद्दों को दिखाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी कवरेज कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर हरियाणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पत्रकार दल चुनाव कवर करने पहुंचा है। इस वीडियो में पत्रकार ने खुलासा किया कि वह चुनाव कवर करने आया लेकिन उसके कार के सामान की चोरी हो गई। हैरान करने वाली घटना करनाल की है। पत्रकार द्वारा चोरी का आरोप लगाए जाने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
हताश, परेशान पत्रकार ने अपनी समस्या वीडियो के जरिए शेयर की। वीडियो में पत्रकार अपनी कार दिखाता है जिसके पहिए गायब है और क्षतिग्रस्त है। वीडियो में शख्स कहता है कि चोरों ने टायर चुरा लिए थे और कार को कई ईंटों के सहारे छोड़ दिया था। इसके अलावा, कार के वाइपर की नोक पर लगे ब्लेड भी चोरी कर लिए। अपनी बात कहते हुए शख्स की कार की बुरी हालत भी दिखा रहा है।
दोस्तों क्या इसे भी पत्रकारिता पर हमला गिना जाए 😂😂 pic.twitter.com/TORYmY9IH3
— Mandeep Punia (@mandeeppunia1) May 14, 2024
वीडियो के जरिए पत्रकार ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर व्यंग्य किया। बिना किसी का नाम लिए पत्रकार ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
शख्स ने वीडियो में चोरी की घटना के साथ खुलासा किया कि वह और उसके साथी मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ रहे क्षेत्र के दो प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों - बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा का साक्षात्कार लेने के लिए गांव आए थे। हालांकि, रात में आराम करने के बाद , चालक दल अपनी कार के पास पहुंचा तो पाया कि कार का सामान चोरी किया गया है।
बता दें कि हरियाणा में 25 मई को एक ही चरण में मतदान होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं, राज्य की सभी 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।