रेलवे स्टेशन की 'लता मंगेशकर' रानू मंडल की बॉलीवुड में एंट्री, हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्ड किया पहला गाना, देखें वायरल वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2019 11:21 IST2019-08-23T11:21:16+5:302019-08-23T11:21:16+5:30

रानू मंडल अपने गाये हुये गाने की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आईं थी। रानू मंडल जल्द ही सिंगिंग रिऐलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के आनेवाले वीकेंड एपिसोड में सेट पर भी नजर आने वाली हैं।

Ranu Mandal, Song social media sensation Entry in Bollywood record song teri meri kahani with Himesh Reshammiya | रेलवे स्टेशन की 'लता मंगेशकर' रानू मंडल की बॉलीवुड में एंट्री, हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्ड किया पहला गाना, देखें वायरल वीडियो

रेलवे स्टेशन की 'लता मंगेशकर' रानू मंडल की बॉलीवुड में एंट्री, हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्ड किया पहला गाना, देखें वायरल वीडियो

Highlightsरानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट के एक स्टेशन पर भीख मांगकर अपना गुजारा करती थीं। वायरल वीडियो में रानू मंडल लता मंगेशकर के मशहूर गाने 'एक प्यार का नगमा' है गाते हुये दिख रही थी।सोशल मीडिया पर लोग रानू मंडल की आवाज को बेहद सुरीली बता रहे हैं।

रानू मंडल का पिछले दिनों रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के गाना गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। रानू मंडल की अब बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है। रानू मंडल ने बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया के साथ एक गाने की रिकॉर्डिंग की है। गाने के रिकॉर्डिंग का वीडियो हिमेश रेशमिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए हिमेश रेशमिया ने लिखा है-  ''रानू मंडल के साथ मैं 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का नया गाना 'तेरी मेरी कहानी' रिकॉर्ड कर रहा हूं। इनकी आवाज बेहद सुरीली है। रानू मंडल सिंगिंग रिऐलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के आनेवाले वीकेंड एपिसोड में सेट पर नजर आने वाली हैं। 

हिमेश रिशमिया ने यह भी लिखा है कि रानू मंडल अपने सपने की ओर एक कदम आग बढ़ चुकी हैं। इससे पता चलता है कि आपके और हमारे किसी के भी सपने सच हो सकेत हैं। 

हिमेश रिशमिया ने यह भी लिखा है कि रानू मंडल अपने सपने की ओर एक कदम आग बढ़ चुकी हैं। इससे पता चलता है कि आपके और हमारे किसी के भी सपने सच हो सकेत हैं। 

कैसे हुआ था रानू मंडल का वीडियो वायरल 

रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट के एक स्टेशन पर भीख मांगकर अपना गुजारा करती थीं। रानू मंडल अचानक उस दिन चर्चा में आईं जब उनके रेलवे स्टेशन पर गाये गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में रानू मंडल लता मंगेशकर के मशहूर गाने 'एक प्यार का नगमा' है गाते हुये दिख रही थी। वायरल वीडियो 38 सेकेंड का है। 

Web Title: Ranu Mandal, Song social media sensation Entry in Bollywood record song teri meri kahani with Himesh Reshammiya

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे