रणथंभौर नैशनल पार्क में पर्यटकों के सामने बाघिन ने कुत्ते पर किया हमला, 'सुल्ताना' के शिकार का वीडियो हुआ वायरल
By अनिल शर्मा | Updated: December 29, 2021 13:22 IST2021-12-29T13:01:55+5:302021-12-29T13:22:33+5:30
कुत्ते पर हमला करने वाली बाघिन की पहचान 'सुल्ताना' के रूप में हुई है। इस वीडियो वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अनीश अंधेरिया साझा करते हुए कहा कि यह बाघिन 'कैनाइन डिस्टेंपर' नामक बीमारी से पीड़ित हो सकती है जो बहुत कम समय में बाघों की आबादी को तबाह कर सकती है।

रणथंभौर नैशनल पार्क में पर्यटकों के सामने बाघिन ने कुत्ते पर किया हमला, 'सुल्ताना' के शिकार का वीडियो हुआ वायरल
राजस्थानः यहां के रणथंभौर नेशनल पार्क के अंदर की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक बाघिन पर्यटकों के सामने एक कुत्ते पर हमला कर दिया। बाघिन के हमले का ये वीडियो वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अनीश अंधेरिया ने भी ट्वीट किया है।
कुत्ते पर हमला करने वाली बाघिन की पहचान 'सुल्ताना' के रूप में हुई है। अचानक कुत्ते पर हमले से पर्यटकों के अंदर भी भय समा गया था। वे वीडियो फुटेज में गाड़ी को पीछे लेने की बातें कहते सुनाई दे रहे हैं।
वहीं इस वीडियो वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अनीश अंधेरिया साझा करते हुए कहा कि यह बाघिन 'कैनाइन डिस्टेंपर' नामक बीमारी से पीड़ित हो सकती है जो बहुत कम समय में बाघों की आबादी को तबाह कर सकती है।
Tiger kills dog inside R'bhore. In doing so it is exposing itself to deadly diseases such as canine distemper that can decimate a tiger population in no time. Dogs have emerged as a big threat to wildlife. Their presence inside sanctuaries needs to be controlled @ParveenKaswanpic.twitter.com/t7qDR1MvNl
— Anish Andheria (@anishandheria) December 27, 2021
बाघिन सुल्ताना के हमले का यह वीडियो रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के यूट्यूब चैनल पर भी साझा किया गया है। घटना 27 दिसंबर की सुबह की है जब पर्यटक नेशनल पार्क के जोन 1 में थे। क्लिप की शुरुआत दो पर्यटक वाहनों के पास घूमते हुए आवारा कुत्ते के एक शॉट के साथ होती है जो गाड़ी के बगल में टहल रहा होता है।
जैसे ही कुत्ता दूसरी कार की ओर अपना रास्ता बनाता है, बाघिन सुल्ताना दाहिनी ओर से निकलती है और कुत्ते को घसीटते हुए झाड़ियों में ले जाती है। इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए अनीश ने लिखा, रणथंभौर के अंदर बाघिन ने कुत्ते को मार डाला। ऐसा करने में यह अपने आप को घातक बीमारियों जैसे कैनाइन डिस्टेंपर के लिए उजागर कर रहा है जो कुछ ही समय में बाघों की आबादी को नष्ट कर सकता है। वन्यजीवों के लिए कुत्ते एक बड़े खतरे के रूप में सामने आए हैं। अभयारण्यों के अंदर उनकी उपस्थिति को नियंत्रित करने की जरूरत है।