यूपी चुनाव: जब मतदान करने योगी की ड्रेस में पहुंचा युवा वोटर, लोगों ने कहा योगी बाबा आएं हैं, देखें Video

By रुस्तम राणा | Published: February 10, 2022 02:53 PM2022-02-10T14:53:04+5:302022-02-10T15:08:06+5:30

नोएडा सेक्टर 11 के पोलिंग बूथ में एक युवा मतदाता राजू कोहली, सीएम योगी आदित्यनाथ की ड्रेस में अपना वोट डालने के लिए आया। भगवा कपड़े धारण किए हुए इस युवा मतदाता को देखकर लोगों ने कहा योगी बाबा आए हैं। 

Raju Kohli, a youth dressed as CM Yogi Adityanath arrived at a polling booth in Sector | यूपी चुनाव: जब मतदान करने योगी की ड्रेस में पहुंचा युवा वोटर, लोगों ने कहा योगी बाबा आएं हैं, देखें Video

यूपी चुनाव: जब मतदान करने योगी की ड्रेस में पहुंचा युवा वोटर, लोगों ने कहा योगी बाबा आएं हैं, देखें Video

नोएडा:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है। लोग पोलिंग बूथ में जाकर अपना-अपना वोट डाल रहे हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों में मतदान हो रहे हैं।  

वहीं नोएडा सेक्टर 11 के पोलिंग बूथ में एक युवा मतदाता राजू कोहली, सीएम योगी आदित्यनाथ की ड्रेस में अपना वोट डालने के लिए आया। भगवा कपड़े धारण किए हुए इस युवा मतदाता को देखकर लोगों ने कहा योगी बाबा आए हैं। 

डेटा के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 35 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था। आगरा में औसतन 36.93 प्रतिशत, अलीगढ़ में 32.07, बागपत में 38.01, बुलंदशहर में 37.03, गौतम बुद्ध नगर में 30.53, गाजियाबाद में 33.40, हापुड़ में 39.97, मथुरा में 36.36, मेरठ में 34.51, मुजफ्फरनगर में 35.73 तथा शामली में 41.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।

शुरू में कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं जिन्हें कुछ समय बाद दूर कर लिया गया। पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। 

इसके अतिरिक्त 2,175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 विकल्पों का इस्तेमाल कर वोट डाला जा सकेगा। 

वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल का भी एक प्रत्याशी जीता था।

Web Title: Raju Kohli, a youth dressed as CM Yogi Adityanath arrived at a polling booth in Sector

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे