राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के 40वें दिन आज सुनवाई हो रही है। मामले में सुनवाई के 40वें दिन प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि अब बहुत हो गया, इस मामले में सुनवाई आज (16 अक्टूबर) ही पूरी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आज इसका फैसला हो जाएगा। सुनवाई के दौरान बहस इतनी तीखी हुई कि मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने एक किताब में छपा राम मंदिर का नक्शा ही फाड़ दिया। जिसपर सीजेआई नाराज हो गए। इस खबर के बाहर आते ही सोशल मीडिया ट्विटर पर "राजीव धवन" ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड के साथ लोग राजीव धवन की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि जब मुस्लिम पक्ष के लोगों का मानना है कि ये नक्शा काल्पनिक है, तो फिर इससे उनको क्या फर्क पड़ता है और नक्शा फाड़ा ही क्यों गया। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 1810 का नक्शा जिसमें तीन गुम्बद के नीचे राममंदिर लिखा है।
एक यूजर ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में राजीव धवन की इस हरकत को क्या कहा जाए?
वहीं कुछ यूजर राजीव धवन को हिन्दू गद्दार कह रहे हैं।