राजस्थान में महिला पर भीड़ ने किया हमला, लात-घुसों से मारते वीडियो हुआ वायरल, 5 गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Published: October 13, 2022 08:01 AM2022-10-13T08:01:44+5:302022-10-13T08:59:02+5:30

एएसपी गणेशाराम चौधरी ने बताया, मानसिक रूप से कमजोर एक युवती अपनी बच्ची के साथ जा रही थी, उस दौरान बच्ची रोती हुई जा रही थी तो कुछ लोगों ने उस युवती पर शंका करके उसके साथ मारपीट की।

Rajasthan mentally ill woman was attacked by a mob mistaking it for a child thief video viral 5 arrested | राजस्थान में महिला पर भीड़ ने किया हमला, लात-घुसों से मारते वीडियो हुआ वायरल, 5 गिरफ्तार

राजस्थान में महिला पर भीड़ ने किया हमला, लात-घुसों से मारते वीडियो हुआ वायरल, 5 गिरफ्तार

Highlightsपुलिस के मुताबिक महिला मानसिक रूप से कमजोर है जो अपनी बच्ची के साथ जा रही थी।रास्ते में कुछ लोग उस महिला को बच्चा चोर समझकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।वीडियो में कुछ लोग मानसिक रूप से कमजोर महिला को लात-घुसों से मारते देखे जा सकते हैं।

जयपुरः राजस्थान के नागौर जिले में एक महिला की सड़क पर लात-घुसों से सरेआम पिटाई का वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में भीड़ द्वारा महिला की बेरहमी से पिटाई करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझकर उसकी पिटाई की। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक महिला मानसिक रूप से कमजोर है जो अपनी बच्ची के साथ जा रही थी। एएसपी गणेशाराम चौधरी ने बताया, मानसिक रूप से कमजोर एक युवती अपनी बच्ची के साथ जा रही थी, उस दौरान बच्ची रोती हुई जा रही थी तो कुछ लोगों ने उस युवती पर शंका करके उसके साथ मारपीट की। अधिकारी ने कहाकि परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।

वीडियो में कुछ लोग मानसिक रूप से कमजोर महिला को लात-घुसों से मारते देखे जा सकते हैं। वहीं एक शख्स उसे लगातार जोर-जोर से थप्पड़ें मारता रहता है। 

ठीक ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आया था। जहां एक भीड़ ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को बच्चा अपहरणकर्ता समझकर उसकी पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।घटना की जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बुजुर्ग व्यक्ति को बचाया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Web Title: Rajasthan mentally ill woman was attacked by a mob mistaking it for a child thief video viral 5 arrested

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे