Mann Ki Baat 100th Episode: शादी में फेरे से पहले दूल्हे ने रखी अजीबो-गरीब शर्त, कहा सुनना चाहता हूं पीएम मोदी की 'मन की बात' और फिर....
By आजाद खान | Published: May 1, 2023 04:25 PM2023-05-01T16:25:48+5:302023-05-01T17:18:20+5:30
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने तीन अक्टूबर 2014 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक यह कार्यक्रम चलता आ रहा है। ऐसे में बीते रविवार को इस कार्यक्रम का 100वां एपिसोड था।
जयपुर: 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर के अनुसार, राजस्थान के एक दूल्हा ने अपनी शादी के दौरान पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनी है। बता दें कि वह इस कार्यक्रम को सुनने के लिए अपने शादी के समय तो बढ़ा दिया और जब यह पीएम मोदी का यह कार्यक्रम खत्म हुआ तब उसने शादी रचाई है।
गौर करने वाली बात यह है कि रविवार को एक बार फिर से 'मन की बात' का अयोजन हुआ था। इस बार इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर किया गया था क्योंकि यह एपिसोड कार्यक्रम का 100वां एपिसोड था। ऐसे में इस 100वें एपिसोड को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी देखा गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक दूल्हे ने रविवार को अपनी शादी रुकवा दी और पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने की मांग की। दूल्हे का कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन ने हमेशा उसे प्रेरित किया है। ऐसे में वह 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को ऐसे ही मिस नहीं कर सकता है। इस कारण उनसे इस कार्यक्रम को सुनने की मांग रखी थी। यह शादी इलाके के एक नीजि रिसॉर्ट में हो रही थी।
दूल्हे ने बताया कि वह हमेशा से पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनता आ रहा है क्योंकि उसे "इससे हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।" ऐसे में दूल्हे की मांग पर रिसॉर्ट में ही एक एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई जिसे दूल्हे संग बाकी मेहमानों ने भी देखा है।
रविवार को हुआ था 'मन की बात' का 100वां एपिसोड
इस पर बोलते हुए दूल्हे ऋषभ ने बताया कि पीएम मोदी के 'मन की बात' का 100वां एपिसोड न केवल उसने बल्कि उसकी होने वाली पत्नी और वहां मौजूद सभी रिश्तेदारों ने भी देखा है। बता दें कि रविवार को 'मन की बात' का 100वां एपिसोड जारी हुआ था जिसे देश के साथ विदेश में भी देखा गया है।
हालांकि, कांग्रेस ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रसारण की 100वीं कड़ी के अवसर की घोषणा बहुत धूमधाम से की गई थी, लेकिन यह चीन, अडानी, बढ़ती आर्थिक असमानताओं और पहलवानों के विरोध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर 'मौन की बात' थी।
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने तीन अक्टूबर 2014 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसके माध्यम से वह हर महीने के आखिरी रविवार को विभिन्न मुद्दों पर लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं। ‘मन की बात’ के लिए श्रोताओं से राष्ट्रीय महत्व से जुड़े मुद्दों पर सुझाव और विचार भी आमंत्रित किए जाते हैं। कार्यक्रम की 100वीं कड़ी से पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम उनके लिए ‘एक विशेष यात्रा’ रहा है।
भाषा इनपुट के साथ