राजनापुर खिनखिनी ग्राम पंचायत का अनूठा उपक्रम पांच पेड़ लगाने पर दो साल का संपत्ति कर माफ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 7, 2019 08:19 AM2019-07-07T08:19:40+5:302019-07-07T08:19:40+5:30

ग्राम पंचायत ने पांच पेड़ लगाकर उसका संवर्धन करनेवालों का दो साल का संपत्ति कर माफ करने का निर्णय लिया है. यही नहीं, ऐसे लोगों को ग्राम पंचायत के सभी प्रमाण-पत्र नि:शुल्क दिए जाएंगे.

Rajanapar Khinkhini Gram Panchayat's unique undertaking Waiver of property tax on two trees after planting five trees | राजनापुर खिनखिनी ग्राम पंचायत का अनूठा उपक्रम पांच पेड़ लगाने पर दो साल का संपत्ति कर माफ

राजनापुर खिनखिनी ग्राम पंचायत का अनूठा उपक्रम पांच पेड़ लगाने पर दो साल का संपत्ति कर माफ

पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हर स्तर पर सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं. जिले की मुर्तिजापुर तहसील के ग्राम राजनापुर खिनखिनी के अनूठे उपक्रम से पौधारोपण को और बढ़ावा मिलने से इनकार नहीं किया जा रहा है. मुर्तिजापुर तहसील के ग्राम राजनापुर खिनखिनी ग्राम पंचायत इन दिनों अपने अनूठे उपक्रम को लेकर चर्चा में है.

वह यूं कि, ग्राम पंचायत ने पांच पेड़ लगाकर उसका संवर्धन करनेवालों का दो साल का संपत्ति कर माफ करने का निर्णय लिया है. यही नहीं, ऐसे लोगों को ग्राम पंचायत के सभी प्रमाण-पत्र नि:शुल्क दिए जाएंगे. साथ ही उनकी दो संतानों की शिक्षा का खर्च भी ग्राम पंचायत संभालेगी. मालूम हो कि, राज्य सरकार हर साल पौधारोपण पर लाखों रुपए खर्च करती है.

कई बार ऐसा होता है कि, मुहिम के दौरान लगाए गए पौधों में से कुछ ही पौधे जीवित रहते हैं जबकि उनके संवर्धन का दायित्व सामाजिक वनीकरण एवं अन्य प्रशासकीय विभाग का होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुर्तिजापुर तहसील के राजनापुर ग्राम पंचायत प्रशासन ने अपने इस अनूठे उपक्रम के जरिए वाहवाही बटोरनी शुरू कर दी है.

पौधारोपण ००००००० पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए पांच पेड़ लगानेवाले लोगों को दो साल का संपत्ति कर माफ करने का निर्णय लिया गया है. इस उपक्रम को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है. प्रगति कडू, सरपंच-राजनापुर ग्राम पंचायत का यह निर्णय अच्छा है. इस उपक्रम के जरिए गांव में हरियाली रहेगी. पर्यावरण के संतुलित रहने का फायदा यहां के लोगों को होगा. संदीप गाड़ेकर, ग्रामसेवक-राजनापुर 

Web Title: Rajanapar Khinkhini Gram Panchayat's unique undertaking Waiver of property tax on two trees after planting five trees

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे