राहुल गांधी फिर हुए कंफ्यूज, संसद में 50 और बाहर 500 डिफॉल्टर बैंकों के पूछे नाम, वायरल हुआ वीडियो

By धीरज पाल | Published: March 16, 2020 04:17 PM2020-03-16T16:17:55+5:302020-03-16T16:18:11+5:30

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैंक संकट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि जिन लोगों ने बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़-पकड़ कर वापस लाऊंगा।

Rahul Gandhi viral video on asked 50 defaulter banks name in Parliament and outside 500 bjp anurag thakur | राहुल गांधी फिर हुए कंफ्यूज, संसद में 50 और बाहर 500 डिफॉल्टर बैंकों के पूछे नाम, वायरल हुआ वीडियो

राहुल गांधी ने संसद में उठाया बैंक संकट का मुद्दा

Highlightsसंसद के बाहर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में मोदी सरकार से 500 विल-फुल डिफॉल्टर बैंकों के नाम पूछे थे। इससे मुझे काफी चोट पहुंची, ये सांसद होते हुए मेरे अधिकार पर चोट है। 

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं। राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे मोदी सरकार से 500 डिफॉल्टर बैंकों के नाम पूछे हैं। दरअसल, सोमवार (16 मार्च) को राहुल गांधी ने संसद में बैंक संकट को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया और कई सवाल पूछे। 

राहुल ने एक मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर से सवाल पूछा कि वे 50 विल-फुल डिफॉल्टर के नाम बताएं। वहीं, राहुल गांधी जब संसद की कार्यवाही के बाद बाहर आते हैं तो उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं ने मोदी सरकार से 500 डिफॉल्टर बैंकों के नाम पूछे, जिसका जवाब नहीं दे पाएं। राहुल गांधी का यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।   

देखें वीडियो

संसद के अंदर राहुल गांधी का सवाल, अनुराग ठाकुर का जवाब

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़-पकड़ कर वापस लाऊंगा। तो मैंने प्रधानमंत्री की सरकार से ऐसे 50 लोगों के नाम पूछे हैं पर कोई जबाव नहीं मिल रहा है। 

वहीं इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब में कहा कि ऐसे लोगों की एक लिस्ट वेबसाइट पर मौजूद है। इसमें छिपाने की बात ही नहीं है। इनकी सरकार के दौरान पैसे लिए गए थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने किए पापों को दूसरे के सिर मढ़ना चाहते हैं। सदन के एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूछा गया प्रश्न उनकी विषय में समझ की कमी को दर्शाता है।

जानें संसद के बाहर फिर राहुल ने क्या कहा

इसके बाद संसद के बाहर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में मोदी सरकार से 500 विल-फुल डिफॉल्टर  बैंकों के नाम बारे में एक सरल सवाल पूछा था। लेकिन मुझे उनका नाम नहीं मिला,लंबा भाषण मिला। मेरा जो संसदीय अधिकार है सेकेंडरी सवाल पूछने का वो मुझे स्पीकर जी ने नहीं दिया। इससे मुझे काफी चोट पहुंची, ये सांसद होते हुए मेरे अधिकार पर चोट है। 
 

Web Title: Rahul Gandhi viral video on asked 50 defaulter banks name in Parliament and outside 500 bjp anurag thakur

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे