कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 21 अक्टूबर 2019 को एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के विधायक और हरियाणा चुनाव के प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क ने सार्वजनिक सभा में कहा है, '' वोट किसी को भी डाला जाए, लेकिन जाएगा तो बीजेपी को ही'। हालांकि वीडियो में बीजेपी नेता पंजाबी में बोलते दिख रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा शेयर वीडियो पर 13 हजार से ज्यादा रिट्वीट और 44 हजार से ज्यादा लाइक है। (खबर लिखे जाने तक) हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव-2019 के लिए मतदान हुआ है। नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।
इस वीडियो को राहुल गांधी के अलावा भी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है। राहुल गांधी ने वीडियो को शेयर कर लिखा है- ये बीजेपी के सबसे ईमानदार आदमी हैं। ( The most honest man in the BJP) राहुल गांधी के ट्वीट में इस वीडियो को करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। (खबर लिखे जाने तक)
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को एडिट किया गया है। उसे इस ढंग से एडिट कर बनाया गया है ताकि बीजेपी नेता बख्शीश सिंह विर्क जो कहें उसका मतलब बदल जाए। जब आप राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उसमें एक जंप कट भी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) के मुताबिक, यह वीडियो मतदान के एक दिन पहले (20 अक्टूबर 2019) वायरल हुआ था। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने ईवीएम में छेड़छाड़ संबंधी बयान के लिए बख्शीश सिंह को नोटिस भी जारी किया था। जिसके जवाब में बख्शीश सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि ये आरोप गलत है और वायरल वीडियो 'फर्जी' है।
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भी बख्शीश सिंह के बयान का एडिट किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बख्शीश सिंह के उस दिन के बयान का 7 मिनट 10 सेकेंड का वाले वीडियो से साबित होता है कि वीडियो का संपादित वर्जन वायरल किया जा रहा है। विर्क ने यह भाषण 18 अक्टूबर 2019 को दिया था।
बीजेपी ने भी शेयर किया फर्जी वीडियो VS सही वीडियो
बीजेपी ने राहुल गांधी के द्वारा शेयर किए वीडियो का जवाब देते हुए अपने अधिकारिक पेज पर बख्शीश सिंह विर्क का उस दिन का रियल वीडियो शेयर किया है। बीजेपी ने वीडियो शेयर कर लिखा, फेक न्यूज के भरोसे राहुल गांधी चुनाव जीत सकते हैं।