लाइव न्यूज़ :

क्या राहुल गांधी ने BJP विधायक को बदनाम करने के लिए शेयर किया उनका फर्जी वीडियो, हरियाणा चुनाव से जुड़ा है मामला

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 23, 2019 11:11 IST

राहुल गांधी ने बीजेपी विधायक बख्शीश सिंह विर्क को लेकर जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, वह फर्जी वीडियो है।

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव-2019 के लिए मतदान हुआ है। नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) के मुताबिक, यह वीडियो मतदान के एक दिन पहले (20 अक्टूबर 2019) वायरल हुआ था।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 21 अक्टूबर 2019 को एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के विधायक और हरियाणा चुनाव के प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क ने सार्वजनिक सभा में कहा है, '' वोट किसी को भी डाला जाए, लेकिन जाएगा तो बीजेपी को ही'। हालांकि वीडियो में बीजेपी नेता पंजाबी में बोलते दिख रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा शेयर वीडियो पर 13 हजार से ज्यादा रिट्वीट और 44 हजार से ज्यादा लाइक है। (खबर लिखे जाने तक) हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव-2019 के लिए मतदान हुआ है। नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। 

इस वीडियो को राहुल गांधी के अलावा भी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है। राहुल गांधी ने वीडियो को शेयर कर लिखा है- ये बीजेपी के सबसे ईमानदार आदमी हैं। ( The most honest man in the BJP) राहुल गांधी के ट्वीट में इस वीडियो को करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। (खबर लिखे जाने तक) 

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई? 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को एडिट किया गया है। उसे इस ढंग से एडिट कर बनाया गया है ताकि बीजेपी नेता बख्शीश सिंह विर्क जो कहें उसका मतलब बदल जाए। जब आप राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उसमें एक जंप कट भी है।

 समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) के मुताबिक, यह वीडियो मतदान के एक दिन पहले (20 अक्टूबर 2019) वायरल हुआ था। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने ईवीएम में छेड़छाड़ संबंधी बयान के लिए बख्शीश सिंह को नोटिस भी जारी किया था। जिसके जवाब में बख्शीश सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि ये आरोप गलत है और वायरल वीडियो 'फर्जी' है। 

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भी बख्शीश सिंह के बयान का एडिट किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बख्शीश सिंह के उस दिन के बयान का  7 मिनट 10 सेकेंड का वाले वीडियो से साबित होता है कि  वीडियो का संपादित वर्जन वायरल किया जा रहा है। विर्क ने यह भाषण 18 अक्टूबर 2019 को दिया था। 

बीजेपी ने भी शेयर किया फर्जी वीडियो VS सही वीडियो 

बीजेपी ने राहुल गांधी के द्वारा शेयर किए वीडियो का जवाब देते हुए अपने अधिकारिक पेज पर बख्शीश सिंह विर्क का उस दिन का रियल वीडियो शेयर किया है। बीजेपी ने वीडियो शेयर कर लिखा, फेक न्यूज के भरोसे राहुल गांधी चुनाव जीत सकते हैं। 

टॅग्स :राहुल गांधीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल