VIDEO: अजगर ने हवा में कौवे को दबोचा, ऐसी भयानक मौत, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: October 5, 2024 17:03 IST2024-10-05T17:03:21+5:302024-10-05T17:03:21+5:30
Python Hunted a Crow: अजगर का नाम आते ही लोग मन में किसी बड़े और खतरनाक सांप जो लोगों को जकड़कर मार डालते हैं ऐसी कल्पना करने लगते हैं। आपको बता दें अजगर बेहद शक्तिशाली सापों में से एक है और अगर वो एक बार किसी को पकड़ लेता है।

VIDEO: अजगर ने हवा में कौवे को दबोचा, ऐसी भयानक मौत, देखें वीडियो
Python Hunted a Crow: अजगर का नाम आते ही लोग मन में किसी बड़े और खतरनाक सांप जो लोगों को जकड़कर मार डालते हैं ऐसी कल्पना करने लगते हैं। आपको बता दें अजगर बेहद शक्तिशाली सापों में से एक है और अगर वो एक बार किसी को पकड़ लेता है। तो फिर उसका बचना मुश्किल हो जाता है, ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, इसमें अजगर बिजली के खंबे में लटका हुआ होता है और अचानक एक कौवे को अपना शिकार बना लेता है। 40 सेकंड के इस वीडियो में आप देखेंगे की कैसे अजगर ने भयानक अंदाज में कौवे का सर पकड़ा हुआ है और बेचारा कौवा शायद मर गया है क्यों की वो बिलकुल भी हिल नहीं रहा है। अजगर धीरे-धीरे कौवे को ऊपर खींचता है और फिर उसे जकड़ने लगता है, इसके बाद अजगर कौवे को निगलने लगता है। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @TheBrutalNature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
Morning vibe pic.twitter.com/oejiGU63lc
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) September 29, 2024