अमेठी में प्रियंका गांधी ने बेटे-बेटी संग ली सेल्फी, मामा राहुल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे बच्चे

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 10, 2019 17:44 IST2019-04-10T17:44:05+5:302019-04-10T17:44:05+5:30

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान और बेटी मिराया इससे पहले भी कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं। लेकिन इस तरह किसी बड़े राजनीतिक कार्यक्रम में पहली बार ही देखे गए हैं।

Priyanka Gandhi selfie with children son and daughter goes viral | अमेठी में प्रियंका गांधी ने बेटे-बेटी संग ली सेल्फी, मामा राहुल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे बच्चे

अमेठी में प्रियंका गांधी ने बेटे-बेटी संग ली सेल्फी, मामा राहुल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे बच्चे

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (10 अप्रैल) को अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से नामांकन किया। राहुल गांधी अमेठी से 2004, 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने बेटे और बेटी के साथ की  सेल्फी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर को कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक पेज पर भी शेयर की है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रिंयका के बेटे का नाम रेहान है और बेटी का नाम मारिया है।

प्रियंका गांधी ने तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'तस्वीर उससे भी अच्छी है जो सेल्फी मैंने अपने फोन में ली है' 


कांग्रेस ने अपने पेज पर शेयर कर कैप्शन लिखा, ''अपने बच्चों के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा।''


प्रियंका गांधी ने अमेठी में ली बच्चों संग सेल्फी 

प्रियंका गांधी ने ये सेल्फी अमेठी में ली है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (10 अप्रैल) को अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से नामांकन किया है। इसी दौरान राहुल के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था। यहां प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी थे। राहुल गांधी अमेठी से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। ये चौथी बार इस सीट से लड़ने जा रहे हैं। 2004, 2009 और 2014 में राहुल गांधी चुनाव जीते थे। 

इससे पहले भी दिख चुके हैं प्रिंयका के बच्चे  सार्वजनिक कार्यक्रमों में

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान और बेटी मिराया इससे पहले भी कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं। लेकिन इस तरह किसी बड़े राजनीतिक कार्यक्रम में पहली बार ही देखे गए हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर वायरल हो रही है। 

Web Title: Priyanka Gandhi selfie with children son and daughter goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे