'क्या रविवार शाम 5 बजे पीएम मोदी के सम्मान में बालकनी में होना है खड़ा', जानें इस वायरल दावे की सच्चाई?

By पल्लवी कुमारी | Published: April 9, 2020 11:12 AM2020-04-09T11:12:50+5:302020-04-09T11:12:50+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने पिछले माह घर के बाहर खड़े होकर थाली, घंटी बजाकर कोरोना फाइटर के प्रति सम्‍मान दर्शाया था। वहीं पिछले रविवार दीये-मोमबत्‍ती जलाए गए थे।

Poster Urging Balcony Ovation For PM Narendra Modi Viral, He Says Do This Instead | 'क्या रविवार शाम 5 बजे पीएम मोदी के सम्मान में बालकनी में होना है खड़ा', जानें इस वायरल दावे की सच्चाई?

तस्वीर स्त्रोत- पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर हैंडल

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''मुझे सम्मानित करना है तो गरीबों की मदद कीजिए।''कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

नई दिल्ली:  सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि रविवार को शाम 5 बजे घर की बालकनी में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ 'जंग' में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान जताना है। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह पोस्टर फर्जी है। प्रसार भारती ने भी लोगों से इस पर ध्‍यान न देने की अपील की है। 

प्रसार भारती की ओर से किए गए फैक्ट चेक ट्वीट में कहा गया है कि पोस्टर सोशल मीडिया सर्किट में काफी वायरस हो रही है।  लोगों से अनुरोध है कि इस पर कोई ध्यान न दें। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह उनके नाम को विवाद में घसीटने की कोशिश प्रतीत होती है। 

इसी पोस्टर के वायरल होने के बाद पीएम मोदी ने किया ये दो ट्वीट 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।''

एक अन्य ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, ''हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।''

Web Title: Poster Urging Balcony Ovation For PM Narendra Modi Viral, He Says Do This Instead

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे