VIDEO: हेलीकॉप्टर कार को पुलिस ने पकड़ा, 25 हजार का चालान काटा, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: May 3, 2025 18:13 IST2025-05-03T18:13:12+5:302025-05-03T18:13:12+5:30
Police Seized Helicopter Car: उत्तर प्रदेश में के प्रतापगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक हेलीकॉप्टर कार जब्त की है और उसका 25 हजार का चालान काटा है।

VIDEO: हेलीकॉप्टर कार को पुलिस ने पकड़ा, 25 हजार का चालान काटा, देखें वायरल वीडियो
Police Seized Helicopter Car: उत्तर प्रदेश में के प्रतापगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक हेलीकॉप्टर कार जब्त की है और उसका 25 हजार का चालान काटा है। हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली ये कार मॉडिफाई की गई है। इसे शादियों के लिए बनाया गया है जहां इसमें दूल्हे राजा बैठ कर बारात लेकर जा सके, इसे दूल्हे की सवारी कहा जा सकता है। ये कार देखने में बेहद शानदार है और इसमें कलरफुल लाइट्स लगी हुई है। जानकार के अनुसार पुलिस ने इस कार पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 एमबी के तहत कार्रवाई की गई है।
प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक कार को सीज कर उसका 25 हजार का चालान कर दिया,कार को मॉडीफाई कर हेलिकॉप्टर की तरह बनाया गया है और उसका इस्तेमाल शादियों में डॉली ले जाने के लिए किया जा रहा था pic.twitter.com/TfF3CrmLwz
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) May 3, 2025