VIDEO: पुलिस ने की बेसहारा बुजुर्ग की मदद, दाढ़ी बाल कटवा कर गिफ्ट में दिए कपड़े

By वैशाली कुमारी | Published: October 3, 2021 03:53 PM2021-10-03T15:53:06+5:302021-10-03T15:55:13+5:30

सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहने हुए शख्स एक बुजुर्ग की मदद करते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Police helped the destitute elderly, got the beard shaved and gifted clothes | VIDEO: पुलिस ने की बेसहारा बुजुर्ग की मदद, दाढ़ी बाल कटवा कर गिफ्ट में दिए कपड़े

लोगों को पुलिस का यह काम काफी पसंद आया है।

Highlights ट्विटर पर कारोबारी हर्ष गोयनका ने एक वीडियो शेयर किया हैसोशल मीडिया पर इस वीडियो को 13 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

पुलिस हमारी मित्र होती है। इन्हीं की वजह से हम अपने शहर गांव में चैन से घरों पर बैठे रहते हैं। पुलिस के काम की सराहना करनी चाहिए। कुछ ऐसे ही सराहनीय काम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहने हुए शख्स एक बुजुर्ग की मदद करते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल ट्विटर पर कारोबारी हर्ष गोयनका ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारी पुलिस फोर्स में बहुत ही अमेजिंग लोग हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस की वर्दी पहने हुए शख्स ने एक बेसहारा बुजुर्गों को सहारा दिया और उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी मूछ को कटवा नए कपड़े गिफ्ट भी किए ।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 13 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों को पुलिस का यह काम काफी पसंद आया है। कुछ यूजर कह रहे हैं कि पुलिस को इस बात का क्रेडिट भी मिलना चाहिए। हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि ये वीडियो कहां फिल्माया गया है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि वह वीडियो पंजाब पुलिस का है। वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि उस शख्स की वर्दी पर पीपी लिखा है।

Web Title: Police helped the destitute elderly, got the beard shaved and gifted clothes

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे