नई दिल्ली, 20 अप्रैल: सोशल मीडिया पर लोगों को इतनी ज्यादा आजादी है कि वह अपने विचार वहां खुलकर रख पाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म चाहे वह फेसबुक हो टा ट्विटर लोग अपने विचार खुलकर रखते हैं और किसी को ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो अक्सर ही ट्रोल होते रहते हैं। पीएम मोदी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, आइए जानें क्यों...
दरअसल, विदेश दौरा के दौरान प्रधानमंत्री ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करने पहुंचे थे। फिर क्या था देखते ही देखते इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। वायरल होते ही ट्विटरबाजों ने खूब चुटकी ली।
एक यूजर ने तो यह तक लिखा, बीजेपी को ही वोट देना क्वीन एलिजाबेथ तो आपके अकाउंट में 15 लाख रुपए आएंगे।
आप भी देखिए महारानी एलिजाबेथ के साथ पीएम मोदी की मुलाकात पर इस तरह अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं....
गौरतलब है कि पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर बातचीत के लिए इन दिनों ब्रिटेन में हैं। ब्रिटेन से पहले पीएम मोदी स्वीडन की यात्रा पर थे।