पीएम मोदी ने की मन की बात, सोशल मीडिया पर युवाओं ने ट्रेंड कराया 'जॉब की बात'

By अनुराग आनंद | Published: February 28, 2021 11:32 AM2021-02-28T11:32:45+5:302021-02-28T12:04:37+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का जब प्रसारण हो रहा था, तब छात्र जॉब की बात हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे थे।

PM Modi spoke about Mann, youth on social media made trend 'Job Ki Baat' | पीएम मोदी ने की मन की बात, सोशल मीडिया पर युवाओं ने ट्रेंड कराया 'जॉब की बात'

पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का हुआ प्रसारण (फाइल फोटो)

Highlightsट्विटर पर पहले नंबर पर जॉब की बात जबकि चौथे नंबर पर मन की बात ट्रेंड कर रहा है।देश के किसान व नौजवान अब सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं।

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश के लोगों को संबोधित कर रहे थे। वहीं, देश के नौजवान सोशल मीडिया पर 'जॉब की बात' हैशटैग को ट्रेंड करा रहे थे।

खबर लिखने के समय तक ट्विटर पर पहले नंबर पर जॉब की बात ट्रेंड कर रहा है। राजस्थान के नौजवान हंसराज मीणा ने बेरोजगार युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए इस हैशटैग के समर्थन में कैंपेन चलाया।

इसका परिणाम यह हुआ कि जब पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा था, तब ट्विटर पर 'मन की बात' चौथे नंबर पर और 'जॉब की बात' पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।

प्रियंका गांधी ने भी #JobKiBaat हैशटैग के साथ ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला-

बता दें कि देश भर के युवाओं द्वारा #jobkibaat हैशटैग के साथ किए जा रहे ट्वीट को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का भी समर्थन प्राप्त हुआ। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला किया है। 

प्रियंका गांधी ने कहा कि कैसी सरकार है ये? जब युवा करते हैं #JobKiBaat तो उनको सरकार भेज देती है हवालात। युवा अपने हक की बात करेगा। सरकार का धर्म है कि युवाओं की बात करे एवं उनकी बात सुने भी। अपने इस ट्वीट में प्रियंका गांधी ने अखबार के एक कटिंग को साझा किया है,  जिसमें प्रयागराज में रोजगार मांगने वाले 103 छात्रों पर केस किए जाने की बात कही गई है।

इससे पहले ट्विटर पर #modi_job_do हो चुका है ट्रेंड

बता दें कि युवाओं ने इससे पहले सोशल मीडिया पर #modi_rojgar_do हैशटैग को ट्रेंड कराया था। इसके जरिए कई युवा रोजगार के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का ध्यान लाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही ये छात्र व नौजवान प्रधानमंत्री से रोजगार की मांग कर रहे हैं। 25 फरवरी को नौजवानों ने इस हैशटैग पर लाखों  ट्वीट किए थे। 

Web Title: PM Modi spoke about Mann, youth on social media made trend 'Job Ki Baat'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे