धमतरीः मालिक पर तेंदुआ ने किया हमला, पालतू कुत्तों बचाई जान, ऐसे किया कारनामा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 29, 2022 22:17 IST2022-03-29T22:16:39+5:302022-03-29T22:17:49+5:30

धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के अंतर्गत सिरकट्टा गांव निवासी शिवप्रसाद नेताम (65) के परिजनों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को महुआ एकत्र करने जंगल गए नेताम पर एक तेंदुआ ने हमला कर दिया।

Pet dogs save owner lives leopard attack Both attacked started barking loudly Dhamtari Chhattisgarh | धमतरीः मालिक पर तेंदुआ ने किया हमला, पालतू कुत्तों बचाई जान, ऐसे किया कारनामा

तेंदुआ नेताम को घायल कर नोचने लगा तब दोनों कुत्तों ने तेंदुआ पर हमला कर दिया और जोर से भौंकने लगे।

Highlightsतेंदुआ नेताम को घायल कर नोचने लगा, तभी उसके पालतू कुत्तों ने उसकी जान बचाई।दो पालतू कुत्ते भुरू और कबरू के साथ महुआ एकत्र करने जंगल के भीतर अपने खेत में गये थे। महुआ एकत्र कर रहे थे, तब एक तेंदुआ ने अचानक नेताम पर हमला कर दिया।

धमतरीःछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वनोपज एकत्र करने जंगल गए ग्रामीण पर तेंदुआ ने जब हमला किया तब उसके पालतू कुत्तों ने उसकी जान बचाई। ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के अंतर्गत सिरकट्टा गांव निवासी शिवप्रसाद नेताम (65) के परिजनों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को महुआ एकत्र करने जंगल गए नेताम पर एक तेंदुआ ने हमला कर दिया। जब तेंदुआ नेताम को घायल कर नोचने लगा, तभी उसके पालतू कुत्तों ने उसकी जान बचाई।

नेताम के परिजनों ने बताया कि नेताम सोमवार को सुबह करीब 11 बजे देसी नस्ल के दो पालतू कुत्ते भुरू और कबरू के साथ महुआ एकत्र करने जंगल के भीतर अपने खेत में गये थे। जब वह महुआ एकत्र कर रहे थे, तब एक तेंदुआ ने अचानक नेताम पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि जब तेंदुआ नेताम को घायल कर नोचने लगा तब दोनों कुत्तों ने तेंदुआ पर हमला कर दिया और जोर से भौंकने लगे।

कुत्तों के हमले के बाद तेंदुआ वहां से भाग गया। नेताम के परिजनों ने बताया कि तेंदुए के भागने के बाद नेताम कुत्तों के साथ घर पहुंचे तब परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए। बेहतर इलाज के लिए नेताम को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल ग्रामीण शिवप्रसाद नेताम ने बताया ​कि वह हमेशा की तरह अपने खेत गए थे। पहली बार है कि क्षेत्र में तेंदुआ ने किसी ग्रामीण पर हमला किया है। नेताम ने इस दौरान अपने पालतू कुत्तों को धन्यवाद दिया और कहा कि यदि वह नहीं होते तब वह तेंदुए का शिकार हो गए होते। 

Web Title: Pet dogs save owner lives leopard attack Both attacked started barking loudly Dhamtari Chhattisgarh

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे