पटना में पानी ही पानी, देखें 'जलप्रलय' की ऐसी तस्वीरें, जिसने सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार की खोली पोल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2019 15:26 IST2019-09-30T15:26:12+5:302019-09-30T15:26:12+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर रविवार(29 सितंबर) को फिर बैठक की और पटना में जलजमाव वाले इलाकों का दौरा की हालात का जायजा लिया।

patna flood pictures viral on social media | पटना में पानी ही पानी, देखें 'जलप्रलय' की ऐसी तस्वीरें, जिसने सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार की खोली पोल

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया

Highlightsबिहार में भारी बारिश के चलते बीते 24 घंटों के दौरान 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। पटना के सरदार पटेल भवन स्थित आपदा प्रबंधन विभाग में अपने कक्ष में नीतीश ने आलाधिकारियों के साथ रविवार को उच्चस्तरीय बैठक की।

बिहार में भारी बारिश के चलते बीते 24 घंटों के दौरान 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य जख्मी हो गए। अभी तक बिहार में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को पटना शहर के खगौल थाना अंतर्गत दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के समीप भारी बारिश के कारण एक ऑटोरिक्शा पर पेड़ गिर जाने से उसमें सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की मौत हो गयी। पटना में हर जगह पानी ही पानी भर गया है। यहां तक की पटना के पॉश इलाके बेली रोड, कंड़क बाग में भी पानी भर गया है। 

रविवार को लगातार बरसात के चलते पटना के ठाकुरबाड़ी रोड पर भारी जलजमाव हो गया। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। सोशल मीडिया पर #patnafloods ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें शेयर की गई है, जो मौजूदा नीतीश कुमार सरकार की पोल खोल रही है।  

पटना के सरदार पटेल भवन स्थित आपदा प्रबंधन विभाग में अपने कक्ष में नीतीश ने आलाधिकारियों के साथ रविवार को उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा नदी के दोनों किनारे स्थित 12 जिलों में कहीं-कहीं लोगों के लिये दिक्कत की स्थिति पैदा हो गयी। अब पिछले पांच-छह दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। कोई सूचना नहीं है कि अब रुकेगी।

Web Title: patna flood pictures viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे