Viral Video: उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट का विंडो पैनल टूटा, यात्री घायल
By भारती द्विवेदी | Updated: April 22, 2018 14:24 IST2018-04-22T14:24:00+5:302018-04-22T14:24:00+5:30
जब ये हादसा हुआ तो कुछ सीटों के ऑक्सीजन मास्क खुले कर नीचे आ गए।

Viral Video: उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट का विंडो पैनल टूटा, यात्री घायल
नई दिल्ली, 22 अप्रैल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्लेन में बैठे लोग डरे-सहमे दिख रहे हैं। साथ ही कुछ बुजुर्ग महिलाएं रोती दिख रही हैं। वहीं कुछ लोग लगातार वाहे गुरू जी का नाम ले रहे हैं। दरअसल अमृतसर से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-462 में उड़ान के दौरान झटका लगा, जिसकी वजह से विंडो पैनल टूट गया। विंडो पैनल टूटने की वजह से कुछ लोगों को चोट आई हैं।
एयर इंडिया की फ्लाइट में ये हादसा गुरूवार (19 अप्रैल) को हुआ था। जब हादसा हुआ तो कुछ सीटों के ऑक्सीजन मास्क खुले कर नीचे आ गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एयर होस्टेस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही घायल लोगों को ट्रीटमेंट भी दिया जा रहा है।
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- 'ये बेहद अजीब हादसा है, एयर इंडिया और डीजीसीए इस मामले की जांच कर रहे हैं। डीजीसीए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बारे में उन्होंने एयरक्राफ्ट ऐक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड (एएआईबी) को जानकारी दे दी है।