सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है। इस छोटे से बच्चे की तस्वीर देख इंटरनेट पर कई लोग हैरान भी हैं और कुछ लोग डर भी गएं। तस्वीर में बच्चे को देखकर किसी हॉरर फिल्म के सीन जैसा प्रतीत हो रहा है। असल में इस तस्वीर को ''passion pop socialist'' नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जिसमें यह बताया गया कि इस बच्चे की देखभाल के लिए माता-पिता ने बेबी मॉनीटरिंग कैमरा खरीदा था। जिसके बाद उन्होंने कैमरे को बच्चे के कमरे में लगा दिया। लेकिन रात में उसमें बच्चे की ऐसी तस्वीर कैद हो गई कि उसके माता-पिता डरने के साथ ही हैरान भी रह गए।
तस्वीर को देखने के बाद माता-पिता ने माना है कि बेबी मॉनीटरिंग कैमरा खरीदने के फैसला गलत है। तस्वीर के शेयर किए जाने के बाद से यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा। इसे 83 हजार बार रिट्वीट किया गया है।
ट्वीट करते हुए पैरेंट्स ने लिखा, 'हमने एक नया बेबी मॉनीटर कैमरा खरीदा, लेकिन अब लगता है कि यह गलती थी।' तस्वीर में बच्चे की ऑंखें चमकती हुई दिख रही है। जो किसी हॉरर फिल्म की तरह दिखता है।
आप भी देखें लोगों की प्रतिक्रिया
इस बच्चे के पैरेंट्स ने बच्चे की डरावनी तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी नॉर्मल तस्वीर भी शेयर की। उनका कहना है कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि लोग देख सके कि वह रियल में कितना प्यारा बच्चा है।