पाकिस्तान: पुलिस का कमाल, जुआ खेलने वाला गधा गिरफ्तार, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

By अजीत कुमार सिंह | Published: June 9, 2020 08:01 PM2020-06-09T20:01:53+5:302020-06-09T20:01:53+5:30

पाकिस्‍तान में एक गधे को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के रहीम यार ख़ान शहर में गधे के साथ 8 साजिशकर्ताओं को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस गधे के ख‍िलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने इस गिरोह के पास से 1 लाख 20 हज़ार रुपये बरामद किए हैं.

Pakistan:police arrested Donkey for gambling with 8 human perpetrators. | पाकिस्तान: पुलिस का कमाल, जुआ खेलने वाला गधा गिरफ्तार, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों के पास 1 लाख 20 हज़ार रुपये भी बरामद किया है. फोटो (सोशल मीडिया)

Highlightsपाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने समा टीवी पर दिखाए जा रहे गधे के साथ पकड़े गए दूसरे आरोपियों का वीडियो पोस्ट किया है.  गधा अकेला पकड़ा गया है उसके संग उसके गिरोह के और भी साजिशकर्ता पकड़े गए हैं.पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार ख़ान शहर में पुलिस ने छापा मार कर 8 लोगों के साथ एक गधे को भी गिरफ्तार कर लिया.

पूरी दुनिया का फोकस कोरोना वायरस से लड़ाई में है लेकिन पाकिस्तान का पुलिस महकमा दूसरे मामलों पर भी नज़र बनाए हुए हैं. हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मुस्तैद पुलिस ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है. कई लोग इस उपलब्धि पर ईर्ष्या कर सकते हैं. पहले जान लेते हैं पूरा मामला. दरअसल पाकिस्तान में जुआ खेलने के आरोप में एक गधे को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसा नहीं है कि गधा अकेला पकड़ा गया है उसके संग उसके गिरोह के और भी साजिशकर्ता पकड़े गए हैं.

पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने समा टीवी पर दिखाए जा रहे गधे के साथ पकड़े गए दूसरे आरोपियों का वीडियो पोस्ट किया है.  

देखें वीडियो:


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार ख़ान शहर में पुलिस ने छापा मार कर 8 लोगों के साथ एक गधे को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों के पास 1 लाख 20 हज़ार रुपये भी बरामद किया है. गधे और 8 लोगों को गधों की रेस पर सट्टा लगाने के जुर्म में पकड़ा गया है.

पुलिस के अनुसार जुआ खेल रहे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की एफआईआर में गधे का भी नाम है. जिस थाने का ये मामला है उसके एसएचओ का कहना है कि गधे का नाम भी एफआईआर में है इसलिए गधे को छोड़ा नहीं जा सकता. गिरफ्तारी के बाद गधे को पुलिस स्टेशन के बाहर बांध कर रखा गया है. खबरों के अनुसार गधों का रेस पर नायला के अनुसार 

ये वीडियो आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर मज़े लेकर इसे देख रहे हैं. 

Web Title: Pakistan:police arrested Donkey for gambling with 8 human perpetrators.

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे