पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम पर विवादित ट्वीट किया है। जिसको लेकर उनकी आलोचनाएं हो रही हैं। पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट कर कहा है कि ये कार्यक्रम पूरी तरह के फ्लॉप रहा है। फवाद ने ट्वीट किया, ''करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी मोदी जनता का निराशाजनक शो। ये लोग सिर्फ यही कर सकते हैं यूएसए, कनाडा और दूसरी जगहों से लोगों को जमा कर सकते हैं, लेकिन यह दिखाता है कि पैसों से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता।'' ट्वीट के साथ पाकिस्तान के मंत्री ने कार्यक्रम की खाली कुर्सियों की तस्वीर शेयर की थी।
पाकिस्तान मंत्री फवाद के ट्वीट के बाद उन्हें लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इससे बड़ा बेवकूफ आदमी उन्होंने नहीं देखा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 'हाउडी मोदी' की अपार सफलता कुछ लोगों को दिखाई नहीं दे रही है, या फिर वो देखना ही नहीं चाहते हैं।
कुछ लोगों ने कहा है कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देश जब ऐसी बातें करते हैं तो अच्छे नहीं लगते हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देश जब ऐसी बातें करते हैं तो अच्छे नहीं लगते हैं।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया था विवादित ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वां जन्मदिन पर पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गये थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक ट्वीट करते हुये फवाद हुसैन ने #ModiBirthday के साथ लिखा है, 'आज का दिन हमें गर्भनिरोधकों का महत्व समझाता है।' फवाद हुसैन के इस ट्वीट की पाकिस्तानियों द्वारा की आलोचना की जा रही है। इस ट्वीट को लेकर हुसैन ट्रोल हो गये हैं। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से फवाद हुसैन लगातार विवादित बयान दे रहे हैं।