सड़क पर गड्ढों से परेशान जनता ने बना दिए ऐसे निशान, शर्मिंदा प्रशासन ने तुरंत बनवा दी रोड

By रजनीश | Updated: May 3, 2019 15:12 IST2019-05-03T15:12:48+5:302019-05-03T15:12:48+5:30

स्थानीय निवासियों के अनुसार उनका तरीका बहुत प्रभावी रहा क्योंकि एक दिन के भीतर ही गड्ढों को सही कर दिया गया। गड्ढों के पास चित्रकारी किए जाने से पहले लगभग सालभर वहां की जनता परेशान रही।

Paints Phallic symbols Penises Around Potholes To Get Them Fixed | सड़क पर गड्ढों से परेशान जनता ने बना दिए ऐसे निशान, शर्मिंदा प्रशासन ने तुरंत बनवा दी रोड

नागरिकों ने ऐसी चित्रकारी गड्ढे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान खींचने के लिए किया।

सड़क पर बने गड्ढों से भारत ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के नागरिक भी पीड़ित हैं। इन गड्ढों के चलते हादसे होना आम बात है लेकिन कई बार ये गड्ढे इतने खतरनाक साबित होते हैं कि इनसे होने वाले दुर्घटना में लोगों की जान तक चली जाती है। पता नहीं क्यों जिम्मेदार आधिकारियों और नेताओं को ये गड्ढे दिखते क्यों नहीं। दूसरी बात शिकायत करने के बाद भी इन जानलेवा गड्ढों को ये ठीक नहीं कराते...

परेशान नागरिकों ने गड्ढों के आसपास कुछ ऐसी चित्रकारी किया है जिससे अधिकारियों का ध्यान खींचा जा सके। ये कारनामा ब्रिटेन के मिडिल्सब्रो के कुछ निवासियों ने किया।

मिडिल्सब्रो के एक बस्ती के लोग सड़क बने इन चित्रों को देखकर खुश दिखे क्योंकि इसी चित्रकारी की वजह काउंसिल जल्दी काम करने के लिए मजबूर हुआ। क्योंकि इन चित्रों की वजह से काउंसिल को शर्मिंदा होना पड़ रहा था।

स्थानीय निवासियों के अनुसार उनका तरीका बहुत प्रभावी रहा क्योंकि एक दिन के भीतर ही गड्ढों को सही कर दिया गया। गड्ढों के पास चित्रकारी किए जाने से पहले लगभग सालभर वहां की जनता परेशान रही।   

गड्ढे भरे जाने के बाद की तस्वीर।
गड्ढे भरे जाने के बाद की तस्वीर।

फालिक आर्ट की ये तस्वीरें टेस्साइड कनेक्टेड नाम के फेसबुक पेज पर शेयर की गई जहां से ये वायरल हो गईं। हालांकि मिडिल्सब्रो काउंसिल के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि गड्ढों को ठीक करने का काम पूर्व नियोजित (प्री प्लान) था।

Web Title: Paints Phallic symbols Penises Around Potholes To Get Them Fixed

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे