प्याज की महंगाई पर अमिताभ बच्चन से लेकर अमित मालवीय तक के पुराने ट्वीट वायरल, लोगों का एक ही सवाल-अब खामोशी क्यों?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 11, 2019 12:00 IST2019-12-11T12:00:32+5:302019-12-11T12:00:32+5:30

Onion price: प्याज 80 रुपये से लेकर बाजार में धीरे धीरे 150 रुपये किलो के भाव की ओर बढ़ रहा है। ट्विटर पर #OnionPrices और #OnionEmergency जैसे हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं। 

Onion Price Hike Old tweets viral rom Amitabh Bachchan to Amit Malviya people ask why you silent | प्याज की महंगाई पर अमिताभ बच्चन से लेकर अमित मालवीय तक के पुराने ट्वीट वायरल, लोगों का एक ही सवाल-अब खामोशी क्यों?

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भरोसा दिलाया है कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये कई कदम उठाये हैं। देश के मेट्रो सिटी में प्याज तकरीबन 120 रुपये किलो बिक रहा है।

प्याज की बढ़ती महंगाई ने पूरे देश को रुला दिया है। प्याज की बढ़ती कीमतों का मुद्दा संसद से लेकर सड़क और सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। ट्विटर पर #OnionPrices और #OnionEmergency जैसे हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं। इस ट्रेंड के साथ कई जाने-माने नेता और अभिनेताओं के सालों पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने पिछली मनमोहन सिंह की सरकार में प्याज के बढ़े दाम को लेकर ट्वीट किया था। ट्विटर पर लोग उनके पुराने ट्वीट को शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं आखिर अब आप लोग क्यों खामोश हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी एक ट्वीट शेयर किया जा रहा है। प्याज 80 रुपये से लेकर बाजार में धीरे धीरे 150 रुपये किलो के भाव की ओर बढ़ रहा है। 

एक यूजर ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेल, बीजेपी नेता अमित मालवीय और लेखक चेतन भगत का पुराना ट्वीट शेयर किया है। 

वहीं कुछ यूजर पुराने ट्वीट को फनी बता रहे हैं। 

प्याज की मंहगाई को लेकर ट्विटर पर मीम्स की झड़ी लगी हुई है। 

प्याज पर किए अपने पुराने ट्वीट को लेकर स्मृति ईरानी भी हुईं थीं ट्रोल

स्मृति ईरानी ने 24 दिसंबर 2010 को एक ट्वीट किया था, तब उनकी पार्टी विपक्ष में थी। ईरानी ने इस ट्वीट में लिखा था, ''आयकर विभाग सभी उच्च मूल्य के लेन-देन पर नजर रखे हुए है। इसलिए प्याज न खरीदें।''  इस ट्वीट को लेकर ईरानी ट्रोल हुईं थीं। इस ट्वीट को शेयर कर लोगों ने लिखा था ईरानी जी अब आप प्याज की महंगाई पर क्यों नहीं बोलती हैं। 

प्याज की कीमतों पर नियंत्रण का सरकार ने दिलाया है भरोसा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भरोसा दिलाया है कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये कई कदम उठाये हैं जिनमें इसके भंडारण से जुड़े ढांचागत मुद्दों का समाधान निकालने के उपायम शामिल हैं। वित्त वर्ष 2019..20 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘प्याज के भंडारण से कुछ ढांचागत मुद्दे जुड़े हैं और सरकार इसका निपटारा करने के लिये कदम उठा रही है।’’ 

Web Title: Onion Price Hike Old tweets viral rom Amitabh Bachchan to Amit Malviya people ask why you silent

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे