पान और गुटखा खाने वाले हो जाएं सावधान?, भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर थूकने-गंदगी फैलाने पर 581 लोगों पर जुर्माना, 1,17,100 रुपये की कमाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2025 14:29 IST2025-04-04T14:27:53+5:302025-04-04T14:29:05+5:30

स्वच्छता नियमों को लागू करने और यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्य बल का भी गठन किया गया है।

odisha Paan and Gutkha eaters should careful 581 people fined spitting and littering Bhubaneswar Railway Station earning Rs 1,17,100 | पान और गुटखा खाने वाले हो जाएं सावधान?, भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर थूकने-गंदगी फैलाने पर 581 लोगों पर जुर्माना, 1,17,100 रुपये की कमाई

सांकेतिक फोटो

Highlightsपोस्टर एवं बैनर भी वितरित किए जाते हैं।स्वच्छ और अधिक सुखद वातावरण बनाना है। टिकट कलेक्टरों और आरपीएफ के साथ मिलकर काम करता है।

भुवनेश्वरः पूर्व तट रेलवे के अधिकारियों ने मार्च के दौरान ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर थूकने और गंदगी फैलाने के आरोप में 581 लोगों पर जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई रेलवे परिसर में साफ-सफाई में सुधार और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई पहल का हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि मार्च में कुल 1,17,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्वच्छता नियमों को लागू करने और यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्य बल का भी गठन किया गया है।

यह कार्य बल स्टेशन प्रबंधकों, टिकट कलेक्टरों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर काम करता है। इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश प्रसारित किए जाते हैं, साथ ही पोस्टर एवं बैनर भी वितरित किए जाते हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘सख्त सतर्कता पर पूर्व तट रेलवे के ध्यान का दायरा उसके अधिकार क्षेत्र के सभी स्टेशनों तक बढ़ा दिया गया है।’’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसका उद्देश्य सभी यात्रियों के लिए एक स्वच्छ और अधिक सुखद वातावरण बनाना है। 

Web Title: odisha Paan and Gutkha eaters should careful 581 people fined spitting and littering Bhubaneswar Railway Station earning Rs 1,17,100

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे