ओडिशा: प्रेमी के झगड़े में बीच बचाव करने गया फूड डिलीवरी बॉय ने खोया आपा, सरेआम की लड़की की पिटाई, वीडियो वायरल

By अनिल शर्मा | Updated: April 1, 2022 10:48 IST2022-04-01T10:25:48+5:302022-04-01T10:48:36+5:30

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को एक लड़की को सरेआम थप्पड़ और घूसे मारने का वीडियो सामने आया है।

Odisha: Food delivery boy intervenes in lovers spat thrashes girl for abusing boyfriend | ओडिशा: प्रेमी के झगड़े में बीच बचाव करने गया फूड डिलीवरी बॉय ने खोया आपा, सरेआम की लड़की की पिटाई, वीडियो वायरल

ओडिशा: प्रेमी के झगड़े में बीच बचाव करने गया फूड डिलीवरी बॉय ने खोया आपा, सरेआम की लड़की की पिटाई, वीडियो वायरल

Highlightsइंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की को एक डिलीवरी बॉय उसे घूसे और थप्पड़ मार रहा हैरिपोर्ट के मुताबिक लड़की अपने प्रेमी से झगड़ा कर रही थी जिसको बीच बचाव में डिलीवरी बॉय ने अपना आपा खो दिया

भुवनेश्वरः ओडिशा के भुवनेश्वर में एक फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को एक लड़की को सरेआम थप्पड़ और घूसे मारने का वीडियो सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदिरा गांधी पार्क से बाहर आने के बाद एक लड़की की अपने प्रेमी से तीखी नोकझोंक हो गई। वीडियो में लड़की अपने प्रेमी को गालियां देती है और पत्थर से उसपर हमले भी करती है।

लड़की के अपने प्रेमी को प्रताड़ित करने के दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है जिसपर वह और भड़क जाती है। लोगों द्वारा उसके कृत्य को रिकॉर्ड करने के दौरान उनको भी अपशब्द बोलती है और मोबाइल छीनने की कोशिश करती है। इस बीच वहां डिलीवरी एक्जीक्यूटिव भी आता है और मामले मेें बीच-बचाव करने की कोशिश करता है जिसपर लड़की उसको भी गालियां देने लगती है।

डिलीवरी बॉय आखिरकार अपना आपा खो देता है और उसे पीटना शुरू कर देता है। वीडियो में वह उसे धक्का मारते, घूंसे मारते और थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। रास्ते से गुजरनेवाले राहगीर भी ये देख हैरान रह जाते हैं। भीड़ द्वारा मना करने के बावजूद फूड डिलीवरी बॉय उसे जोर-जोर से थप्पड़ और घूसे मारता रहता है। दर्शकों ने अंततः हस्तक्षेप किया और चीजों को शांत करने की कोशिश की।

अभी तक न तो लड़की और न ही डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इंडिया टुडे से बात करते हुए, भुवनेश्वर डीसीपी उमाशंकर दास ने कहा, चूंकि यह दोनों पक्षों द्वारा पिटाई की घटना थी, मैंने संबंधित पीएस अधिकारी को उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।

Web Title: Odisha: Food delivery boy intervenes in lovers spat thrashes girl for abusing boyfriend

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे