शराब खरीदने के लिए नहीं बल्कि किताब दुकान पर लगी लोगों की भीड़, जानिए क्यों लगी है इतनी लंबी लाइन
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 14, 2021 15:44 IST2021-08-14T15:41:31+5:302021-08-14T15:44:08+5:30
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कई लोग लंबी लाइन लगाकर खड़े है । आपको लगेगा कि ये लोग शराब के लिए लाइन लगाए हुए है लेकिन कोलकाता के लोगों ने किताब के लिए लंबी लाइन लगाई है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
कोलकाता : आपने आमतौर पर शराब की दुकान पर लंबी भीड़ देखी होगी कि लोग घंटो लाइन लगाकर एक शराब की बोतल खरीदते है । खासकर आपको लॉकडाउन के दिन तो याद होंगे ही कि जैसे ही शराब की दुकान खुलती थी । लोगों की लंबी लाइन देखने को मिलती थी । लॉकडाउन खुलने के बाद भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था लेकिन कोलकाता के लोगों ने ये साबित कर दिया कि लंबी लाइनें केवल शराब के लिए ही नहीं बल्कि किताबों के लिए भी लगती है । कोलकाता की एक गली में किताब की दुकान पर लोगों की ऐसी ही भीड़ दिखाई दे रही है ।
कोलकाता का यूं तो बरसों पुराना पढ़ने औऱ साहित्य का एक समृद्ध कल्चर रहा है । इस वायरल तस्वीर के बारे में बताया जा रहा है कि यह तस्वीर कोलकाता में स्थित देव पब्लिशिंग शॉप की है जिसके सामने बहुत से लोग अपने पसंदीदा किताब खरीदने के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं । दरअसल प्रकाशक ने 11 से 15 अगस्त तक अपने इन-स्टोर कैटलॉग पर 50% की छूट रखी है, जिसे उन्होंने स्वतंत्रता दिवस बुक बाजार नाम दिया है ।
Photo of the queue in front of a publisher's store in Kolkata.
— Diptakirti Chaudhuri (@diptakirti) August 11, 2021
Every city lines up for booze. Only Kolkata lines up for books. pic.twitter.com/aSqJgMASCa
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । यह वीडियो 11 अगस्त को शेयर किया था । बताया गया कि यह तस्वीर कोलकाता की है । जहां बुक की दुकान के सामने लोग कतार में खड़े नजर आए । इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया, हर शहर शराब के लिए लाइन लगाता है। सिर्फ कोलकाता में किताबों के लिए लाइन लगती है ।