सैनिक अपने पुराने अंडरवियर वापस करो...नॉर्वे सरकार ने जारी किया अजीबोगरीब फरमान, जानें कैसे कोरोना कर रहा नॉर्वेजियन को परेशान
By आजाद खान | Updated: January 10, 2022 13:18 IST2022-01-10T13:18:37+5:302022-01-10T13:18:37+5:30
रक्षा रसद प्रवक्ता हंस मीसिंगसेट के अनुसार, पुराने अंडरगार्मेंट्स को सही से साफ कर उसे फिर से इस्तेमाल किया जा रहा है।

सैनिक अपने पुराने अंडरवियर वापस करो...नॉर्वे सरकार ने जारी किया अजीबोगरीब फरमान, जानें कैसे कोरोना कर रहा नॉर्वेजियन को परेशान
कोरोना वायरस (Coronavirus pandemic) ने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है तो ऐसे में वह किसी सरकार को कैसे छोड़ेगी। इस वायरस ने नॉर्वे (Norway) की सरकार को भी मजबूर कर दिया है कि वह अपने ट्रेनिंग करने वाले सैनिकों को उनके इस्तेमाल किए हुए अंडरगार्मेंट्स को वापस करने का आदेश दे। आम तौर पर ट्रेनिंग करने वाले सैनिकों को उनका अंडरगार्मेंट्स वापस नहीं करना होता था, लेकिन कोरोना ने सैनिकों के ट्रेनिंग में इस्तेमाल की जाने वाली अंडरगार्मेंट्स की सप्लाई को कम कर दी है। इसके कारण सरकार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए नॉर्वे सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें कि नॉर्वे नैटो (NATO) का सदस्य है और यह एक ऐसा देश है जिसकी सीमा रूस से लगी हुई है।
क्या है पूरा मामला
नॉर्वे (Norway) की सरकार के मुताबिक, हर साल 8,000 पुरुष और महिलाएं सैन्य सेवा के लिए भर्ती की जाती हैं। ऐसे में सरकार ट्रेनिंग के लिए इन्हें नए नए अंडरगार्मेंट्स देती है जो ट्रेनिंग खत्म हो जाने के बाद इसे लौटाना नहीं होता है। लेकिन कोरोना के कारण इसके सप्लाई पर असर पड़ा है और सरकार को अंडरगार्मेंट्स नहीं मिल रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया कि जिन सैनिकों की ट्रेनिंग खत्म हो जा रही है, उन्हें अपने पुराने अंडरगार्मेंट्स को वापस सरकार को लौटाना होगा। सरकार इसे साफ करके नए सैनिकों के ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करेगी। इस पर सरकार का कहना है कि वह ऐसा करने के लिए मजबूर है।
सरकार ने कमी को माना
सार्वजनिक प्रसारक एनआरके के मुताबिक सरकार द्वारा यह कहा जा रहा है सैनिकों के इस्तेमाल किए हुए अंडरवियर को फिर से उपयोग करने की योजना है। रक्षा रसद प्रवक्ता हंस मीसिंगसेट ने एनआरके को बताया कि वापस किए हुए अंडरगार्मेंट्स को पहले धोया जाता है और फिर इसकी जांच होती है। जब सब कुछ सही पाया जाता है तब जाकर इन अंडरगार्मेंट्स को नए सैनिकों को दिया जाता है।