नोएडा: बहुमंजिला इमारत पर काम करने के दौरा टूटी रस्सी, हवा में लटके मजदूर; रेस्क्यू ऑपरेशन का खतरनाक वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: September 28, 2024 14:57 IST2024-09-28T14:56:01+5:302024-09-28T14:57:22+5:30
Noida Viral Video: नोएडा में एक निर्माणाधीन स्थल पर ट्रॉली की रस्सी टूटने से दो मजदूर हवा में लटक गए। सहकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। नाटकीय वीडियो देखें.

नोएडा: बहुमंजिला इमारत पर काम करने के दौरा टूटी रस्सी, हवा में लटके मजदूर; रेस्क्यू ऑपरेशन का खतरनाक वीडियो वायरल
Noida Viral Video: बहुमंजिला इमारते दिखने में जिनती खूबसूरत होती है उनका निर्माण करना उतना ही कठिन होता है। कई बार निर्माण के दौरान ऐसे जानलेवा हादसे हो जाते है जिसमें मजदूरों की जान तक चली जाती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। शनिवार, 28 सितंबर को वायरल हुए वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत पर काम करने वाले मजदूरों की जान पर बन गई।
दरअसल, मजदूरों के काम करने के दौरान ट्रॉली की रस्सी टूट गई जिससे मजदूर हवा में लटके नजर आए। यह खौफनाक नाजारा देख लोगों के होश उड़ गए।
गौरतलब है कि नोएडा में भूटानी बिल्डर ग्रुप के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। खिड़कियों की सफाई करते समय ट्रॉली की रस्सी का एक हिस्सा अचानक टूट गया, जिससे दो मजदूर हवा में लटक गए। स्थिति बेहद खतरनाक थी, लेकिन साइट पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और बड़ी मुश्किल से दोनों मजदूरों को ऊपर खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर स्थिर है और वह ठीक है।
नोएडा में भूटानी बिल्डर ग्रुप के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर शीशा साफ करते वक्त ट्रॉली की एक साइड रस्सी टूट गई। इससे 2 मजदूर हवा में लटक गए। बमुश्किल उन्हें ऊपर खींचा गया। pic.twitter.com/nDBskC0w0A
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 28, 2024
हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद जानलेवा रहा। हवा में लटके लोगों का नीचे खड़े लोगों ने वीडियो बनाया। जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही यह वायरल हो गया और लोगों के बीच यह चिंता फैल गई कि कामकाजी स्थलों पर लोगों को सुरक्षा कैसे दी जाए।
सोशल मीडिया पर इस घटना ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।