'नहीं मैम, हम आपके पैसे नहीं लेना चाहते' कहकर बूढ़ी महिला के माथे को चूमकर रफूचक्कर हुए चोर, वायरल हुआ वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2019 13:36 IST2019-10-19T13:34:15+5:302019-10-19T13:36:51+5:30
Viral Video: सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दो लोग हेलमेट पहनें मेडिकल स्टोर में प्रवेश करते हैं और दोनों के हाथ में पिस्तौल है।

'No mam I don't want your money robber refuses cash an elderly women and kisses her instead viral video
सोशल मीडिया पर चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्राजील के एक मेडिकल स्टोर में हथियार समेत दो चोरों ने धावा बोल दिया। मेडिकल में मौजूद बूढ़ी महिला ने जब उन्हें पैसा देने लगी तो एक चोर ने पैसा लेने से इनकार कर दिया और जाने से पहले उस महिला के माथे को चूमकर रफूचक्कर हो गए।
इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। इस सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दो लोग हेलमेट पहनें मेडिकल स्टोर में प्रवेश करते हैं। दोनों के हाथ में पिस्तौल है। इनमें से एक चोर मेडिकल स्टोर के कर्मचारी धमकी के साथ पैसे लूट रहा है। वहां मौजूद दूसरा चोर बूढ़ी महिला से बात कर रहा है।
वहीं, इंडियन एक्सप्रेस ने ब्राजील के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया कि मेडिकल स्टोर के मालिक ने कहा कि जब महिला ने उन चोरों को पैसे देने की बात कही तो उन्होंने पैसे लेने से इनकार कर दिया और कहा, नहीं, मैडम आप शांत जाएं, हम आपके पैसे नहीं ले सकते हैं।
बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार को ब्राजील के अमारेंटे शहर में हुई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लुटेरे भागने से पहले लगभग 240 डॉलर नकद और कुछ अन्य सामान चुरा ले गए।
देखें वीडियो-